INDvsPAK : भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन 68 रन बनाकर आउट हुए
बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबले का दिन है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का सामना सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम से हो रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच प्रतिष्ठा का प्रश्न है. ऐसे में इस मैच में रोमांच और तनाव दोनों देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस में बाजी मारी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 141 रन है. रोहित शर्मा 67 और कप्तान विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शिखर धवन (68) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी की. पारी के 21वें ओवर में 11 रन बने. शादाब के इस ओवर में धवन ने छक्का भी लगाया. भारत की जोरदार बल्लेबाजी जारी थी. 22वें ओवर में ऑफ स्पिनर शोएब मलिक आक्रमण पर लाए गए. ओवर में चार रन बने. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की तरह इस बार भी धवन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. 25वें ओवर में शादाब खान पाकिस्तान के लिए पहली सफलता लेकर आए. उन्होंने शिखर धवन (68 रन, 65 गेंद, छह चौके एक छक्का) को डीप मिडविकेट पर अजहर अली से कैच कराया.25 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 138 रन था.
पहले 10 ओवर: रोहित धवन ने दी अच्छी शुरुआत
भारतीय पारी के पहले ही ओवर से भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता साफ देखने को मिली. यह ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका जिसकी ऑफ स्टंप के बाहर रोहित शर्मा बीट हुए. ओवर मेडन रहा. पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर इमाद वासिम गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में एक वाइड सहित तीन रन बने. आमिर की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में दो रन बने. शुरुआती ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट से मिल रहे मूवमेंट को देखते हुए भारतीय बल्लेबाज अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए आक्रामक शॉट से परहेज कर रहे थे. पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाते हुए बल्ले का मुंह खोला. इस ओवर में 6 रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन था. पारी के छठे ओवर में रोहित ने इमाद वासिम को बैकफुट से बेहतरीन चौका जमाया. ओवर में छह रन बने. नौवें ओवर में हसन अली आक्रमण पर लाए गए. रोहित ने इनकी गेंद पर कवर ड्राइव लगाते हुए चौका जमा दिया. ओवर में पांच रन बने. इमाद वासिम की ओर से फेंके गए बारिश की बाधा के बाद. खेल दोबारा शुरू हुआ. 10 ओवर के बाद स्कोर 46/0
11 से 20 ओवर: रोहित और धवन की जोरदार बल्लेबाजी
11वें ओवर में हसन अली ने बड़ी गलती करते हुए नोबॉल फेंकी जिसका फायदा लेते हुए रोहित शर्मा ने चौका जमा दिया. ओवर में छह रन बने. साझेदारी के 50 रन पूरे हो चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 11 मैच में यह दूसरी अर्धशतकीय साझेदारी है.14 वें ओवर में वहाब रियाज को आक्रमण पर लाया गया. पारी का 15वां ओवर हसन अली ने फेंका जिसमें चार रन बने.15 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 66 रन था. 16 वे ओवर में रोहित रन आउट होते-होते बचे. वहाब के इस ओवर में रोहित और शिखर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 13 रन आए.17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान गेंदबाजी के लिए आए. ओवर में पांच रन बने. मैच देखने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद थे. 19वें ओवर में शादाब को छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करके छह चौके और एक छक्का जमाया. 20वें ओवर में वहाब को शिखर ने दो और रोहित ने एक चौका लगाया. धवन का अर्धशतक 48 गेंद पर पांच चौकों की मदद से पूरा हुआ. 20 ओवर के बाद स्कोर 110/0
युवराज सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. आलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में स्थान दिया गया है जबकि ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को टीम से बाहर रखा गया है. प्रैक्टिस मैच में प्रभावित करने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला है. भारत के पास कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तानी खेमे में ऐसे गेंदबाज हैं जो यहां की अनुकूल पिचों पर कहर बरपा सकते हैं विराट कोहली और सरफराज दोनों ने भारत-पाक के मुकाबलों को बेहद खास माना. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से फहीम अशरफ को बाहर रखा गया है. शादाब खान टीम में शामिल हैं.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा अन्य क्रिकेट मुकाबलों से अलग होता है चूंकि इसका सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य भी रहता है. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव और प्रतिद्वंद्विता के इतिहास ने इसे अलग रंग दे दिया है. कप्तान विराट कोहली के लिये यह मैच एक तरह से उनकी परिपक्वता की परीक्षा होगी. इसके अलावा कोच अनिल कुंबले से मतभेद की खबर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com