-->

Breaking News

डंपर में फंसकर 2 किमी. तक घसीटती रही बाइक, चालक की मौत

सीधी। घर से बाइक में सवार होकर स्कूल जा रहे शिक्षक को तेज गति से जा रहे हाइवा ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक में सवार शिक्षक सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 100 की मदद से उपचार के लिए रीवा अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा में फंसकर बाइक करीब 2 किमी. दूर तक घसिटती चली गई, इसके बावजूद हाइवा चालक वाहन नहीं रोका, बल्कि तेज गति से रामपुर नैकिन ओर वाहन लेकर भाग गया।

बाइक सवारों को रौंदते हुए मौके से फरार 
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थानांतर्गत मुर्तला निवासी आनंद बरगाही शिक्षक शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक में सवार होकर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बघवार जा रहे थे। उनके साथ बाइक में शिवनाथ साकेत भी सवार था। जैसे ही बाइक सवार बघवार पहुंचे सामने से आ रहे बिना नंबर के हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। 

रीवा में उपचार शुरू होते ही मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए रीवा अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन रीवा में उपचार शुरू होते ही गंभीर घायल शिक्षक आनंद बरगाही की मौत हो गई। जबकि शिवनाथ साकेत अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। पिपरांव पुलिस द्वारा आरोपी चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 279,337 तथा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर घेराबंदी करते हुए फरार डंपर चालक को गिरफ्त में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com