मासूम के पेट से आर-पार हुआ सरिया लेकिन...
मुरैना। वो कहते है ना 'जाको रखे साईयां मार सके ना कोय' कुछ ऐसा ही मुरैना के अन्नया धाकड़ के साथ देखने को मिला है। अन्नया की उम्र महज चार साल है। मंगलवार को खेलते वक्त उसके पेट में सरिया जा घुसा। ये सब देख परिवार वाले घबरा गए लेकिन उसके चेहरे के भाव तक नहीं बदलें। वह निडर और बहादुर बनी रही । अन्नया को ग्वालियर रैफर किया गया जहां ऑपरेशन के बाद उसके पेट में फंसा तीन फीट का सरिया निकाला गया।अब वह खतरे से बाहर है।
दरअसल, मंगलवार के दिन दोपहर में अन्नया छत पर खेल रही थी, उसके हाथ में एक सरिया था, जैसे ही वह छत से नीचे उतरने के लिए हुई उसका पैर फिसल गया और हाथ में रखा सरिया पेट में जा घुसा। ये सब देख अन्नया के पिता सतेन्द्र धाकड़ समेत उनके परिजन घबरा गए , लेकिन अन्नया के चेहरे पर एक दर्द का भाव तक नहीं देखा गया। उसके पिता उसे तत्काल कैलारस के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। लेकिन ऑपरेशन की व्यवस्था ना देख अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर करने को कहा। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे की दुरी तय करने के बाद वे ग्वालियर के जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे। जहां
उसका ऑपरेशन कर सावधानी पूर्वक डॉक्टरों ने उसके पेट से लगभग तीन फीट का सरिया निकाला।अब अन्नया की हालत बेहतर बताई जा रही है, हालांकि अभी उसकी छुट्टी नहीं की गई है। घाव अभी ताजे है, इसलिए ज्यादा ध्यान देने पड़ रहा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com