बिजुरी नगर में राज सट्टा माफिया का, खाखी का नही है भय, बेखौफ होता है कारोबार
अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा।
मुख्य रूप से कोयला के उत्पादन के लिऐ जाना जाने वाला कोयलांचल क्षेत्र अब मशहूर हो रहा है, सट्टा कारोबार के लिऐ वर्तमान में बिजुरी नगर अब सट्टा का गढ़ बन चुका है सट्टा माफिया ने अक्लमंदी से अपनी शाखायें स्थापित कर लिया है वहीं अपनी पूरी टीम नगर के कोने कोने से लेकर आस पास के ग्रामीण अॅंचल मौहरी,भगता,भवनिहा,लोहसरा,साजाटोला,बैहाटोला,कटकोना, एवं और कई जगह के कोने कोने में अपना कारोबार स्थापित कर चुकारा उतारा कि व्यवस्था कर दिया है नर्मदा सेवा यात्रा के कारण पुलिस बल इस कदर व्यस्त हुई कि उन्हे सट्टा के दलदल में धॅंसता बिजुरी नजर ही नही आया या फिर सेवा यात्रा के बहाने नगर कि स्थिती को नजर अंदाज कर दिया गया यह भी कहा जासकता है कि नगर कि सुरक्षा के लिऐ सेना को जिले के सेनापति के आदेश कि प्रतीक्षा है और यदी आदेश जारी होता भी है तो स्थानीय नगर निकाय चुनाव के बहाने मामला आया गया हो जायेगा
सट्टा के बढ़ते कारोबार और खाखी कि उदासीनता कई प्रशनों के जन्मदायक है नगर कप्तान के द्वारा पूर्व में कार्यवाही कर छुट पुट पर्ची काटने वालों पर कार्यवाही कर खानापूर्ती किया गया था जिससे सट्टा कारोबार पर थोड़ा बहुत अंकुश लगा परन्तु मुख्य सरगना तक कार्यवाही करने में उनकेपसीने छूट गये जिससे सट्टा कारोबार पर अंॅकुश तो लगा लेकिन यह कारोबार पूर्ण रूप से बन्द नही हो पाया जिससे कुछ दिनों के पश्चात ही सट्टा का कारोबार पहले कि तरह ही खुले आम फलने फूलने लगा है और अब तो पहले से ज्यादा आधुनिक भी हो गया है पहले जहाॅं कागज कि पर्चीयों तक ही सीमित रहा वहीं अब मोबाईल से एस.एम.एस. व्हाट्सप के माध्यम से सुचारू रूप से फल फूल रहा है समय रहते यदी नगर में फैले सट्टा के कारोबार पर अॅंकुश नही लगाया गया तो नगर के जनता के साथ साथ आसपास के ग्रामीण अंॅचलों के जनताओं को भी गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है इनकी चिकनी चुपड़ी बातों व 8, 80, के लालच में फंसने वाले छात्र से लेकर युवा पीढ़ी तक अपना भविष्य नष्ट कर अपराध के अॅंधेरे में कहीं खो जायेंगे
युवा पीढ़ी खतरे में :- युवा पीढ़ी हो या 65 साल का बुजुर्ग कोई भी सट्टा कि इस बीमारी से अछूता नही है सट्टा माफिया द्वारा नऐ नऐ लड़को को पैसे का लालच देकर इस गंदे धॅंधे में धकेला जा रहा है और वहीं से शुरू होता है अंकगणित का खेल सट्टा माफिया द्वारा हर पारी के लिये तैनात एजेन्टो के द्वारा अंको का विशेष जाल बिछाकर विशेष दाव लगाये जाते है दाव न लगने के मलाल से युवक अपराध और नशे कि ओर बढ़ रहा है जिससे युवा पीढ़ी का नाश हो रहा है
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com