-->

Breaking News

कभी नहीं जताई पाक फिल्मों और सीरियल्स में काम करने की चाहत : परेश रावल

मुंबई: दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल ने पाकिस्तानी फिल्मों और शो में काम करने को लेकर चल रही खबरों को गलत बताया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

अपनी सफाई पेश करते हुए अभिनेता ने कहा, “मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है. मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं पाकिस्तानी फिल्म और सीरियल में काम करना चाहता हूं. पाकिस्तानी सीरियल या फिल्म में काम करने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मुझे पाकिस्तानी सीरियल ‘हमसफर’ पसंद है और मैंने ये भी नहीं कहा है कि हमारे सीरियल्स उबाऊ हैं.” 

क्या है पूरा मामला ?
परेश रावल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते और वे पाकिस्तानी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था ‘‘हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना पसंद करूंगा. मैं ‘हमसफर’ जैसे सभी पाकिस्तानी धारावाहिकों को पसंद करता हूं, जिस तरह वे अभिनय करते हैं, कहानी, लेखन, भाषा..ये सबकुछ अच्छा है. मुझे महसूस होता है कि हमारे शो उबाऊ हैं.’’

परेश रावल लेखिका अरूंधति राय को लेकर हालिया विवादित बयान की वजह से चर्चा में थे जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों के सामने उन्हें सेना की जीप पर बांधा जाना चाहिए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com