-->

Breaking News

केके मिश्रा बोले, प्रदेश अध्यक्ष नहीं राष्ट्रपति बनने लायक हैं कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केक मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बयान दिया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ राष्ट्रपति बनने लायक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष बनाए हैं, ऐसे में वे खुद क्यों प्रदेशाध्यक्ष बनेंगे। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 साल की खामियां गिनाते हुए यह बात कही।

प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवतन पर मिश्रा ने कहा कि संगठन में अरुण यादव बेहतर काम कर रहे हैं। उनकी सभी नेताओं से अच्छा समन्वय है। मिश्रा ने यादव की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद केवल वे ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने 5 हजार किमी पद यात्रा करके जनसंपर्क किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को लेकर कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैं कि वे भाजपा में जा रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ का नाम पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में चल रहा है। वे इसके लिए खुद राजी हैं। ऐसे में कमलनाथ को लेकर आए मिश्रा के बयान के कांग्रेस में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com