देवरी ग्राम में गुणवत्ता विहीन चल रहा सड़क निर्माण कार्य
प्रदीप मिश्रा अनूपपुर
जैतहरी जनपद के ग्राम देवरी में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जा रहा है वर्तमान में चल रहे सी.सी. सड़क निर्माण कार्य में सचिव व उपसरंपच द्वारा पैसा कमाने के उद्देष्य से निर्माण को भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ा रहे है जिस तरह से सडक निर्माण कार्य हो रहा है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही निर्माण हो रही सड़क दम तोड़ देगी पंचायत में ऐसा कोई निर्माण नही बचा जहां कर्ता धर्ताओं ने पैसे की होली न खेली हो वर्तमान में चौधरी मोहल्ला वार्ड न. 02 में निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढने वाला है यहां ग्रामीणों ने बताया कि हमारे विरोध करने भी यहां गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहे है वहीं फर्जी मस्टर रोल भरने के जुगाड़ से पैसा कमाने में लगे है यहां बताया जा रहा है कि नबालिकों से भी कार्य कराये जा रहे है सरपंच व सचिव निर्माण कार्य में धांधली करने के जुगाड़ में जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।
उपयंत्री नही दे रहे ध्यान
निर्माण व भ्रष्टाचार से जुडे मामलों की जानकारी कई बार पटेल उपयंत्री को दी जाती है लेकिन यहां उपयंत्री की मिली भगत से आज तक भ्रष्टाचार का खेल जारी है जानकारी देने के बाद भी उपयंत्री ध्यान नही देते है यही नही उपयंत्री फोन उठाना भी मुनासिब नही समझते है और इनका पंचायतों में तगड़ी सेंटिग है आखिर इनका मोह कब भंग होगा।
इनका कहना है
जानकारी मिली है मैं जांच करवाता हूॅ।
के.बी.एस. चौधरी, जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com