-->

Breaking News

लापरवाही की भेंट चढ़ी कपिलधारा कॉलोनी



 लापरवाही की भेंट चढ़ी कपिलधारा कॉलोनी 

 कालोनी वासी हुए परेशान


अनूपपुर@प्रदीप मिश्रा 9425471320
 नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी के वार्ड क्रमांक 07 अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी में रात भर बिजली नहीं होने से पूरी रात कॉलोनी के रहवासियों को 20,जून की रात  बिजली न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पूरी रात जागरण कर कॉलोनी वासियों ने रात बितायी सुबह जब बिजली गुल होने का कारन पता किया गया तब पता चला की कॉलोनी में ही रहने वाले दारासिंह जो बिगत कई वर्सो से कपिलधारा कालरी में स्विच अटइंडेंट के पद पर कार्यरत है कालरी प्रशासन द्वारा जिनकी ड्यूटी उनके मनमुताबिक रात  पल्ली में स्थायी रूप से कर दिया गया है जबकि नियमतः तीनो पल्ली के लिए अलग अलग कर्मचारियों को काम के लिए ड्यूटी निर्धारित है वावजूद इसके नियमो  को ताक में रख कर कालरी प्रशासन द्वारा एक स्विच अटइंडेंट के पद पर पदस्थ व्यक्ति जो खुद को सत्ताधारी दल भाजपा का स्थानीय नेता है उस पर कालरी प्रशासन इतना मेहरवान क्यों है यह बात समझ से परे है बीती रात भी इनकी ड्यूटी स्विच अटइंडेंट की थी वावजूद इसके अधि रात लगभग २ बजकर३० मिनटपर बिजली पूरी कॉलोनी की गुल हो गयी जिससे आधीरात के बाद लोगो की नीद खुल गयी और लोगो को पूरी रात इस तरह की उमस में रातजगा करना पड़ा सुबह के ९ बजे तक भी लाइट का कोई अतापता नहीं था कॉलोनी वासियों के द्वारा बिजली न आने का कारन पता कियागया तब पता चला की बिजली ट्रिप हो गयी थी जो सुबह ९ बजे तक भी स्विच नहीं लगाया गया था जबकि स्विच अटइंडेंट की हाजरी लगी हुई है और स्विच अटइंडेंट के पद पर पदस्थ खुद को सत्ताधारी दल का स्थानीय नेता कहलवाने वाले दारासिंह हाजरी लगवाकर बारह बजे रात प्रतिदिन अपने नजदीकी कॉलोनी स्थित निवास पर चैन की नींद सोते है सुबह ६ बजे जाकर हाजरी रजिस्टर में हाजरीलगाते है इसी आराम का लाभ लेने के लिए ही उन्होंने अपनी ड्यूटी सिर्फ रात पल्ली में करा रखी है जबकि इस दिन की सुबह इनकी कामचोरी भरी लापरवाही से सुबह तक बिजली न होने के कारन कॉलोनी वासी तो परेशां हुए ही साथ ही फ़िल्टर प्लांट का सारा पानी ओवरफ्लो होने के कारन सारा पानी भी बह गया जिसकी वजह से पूरा दिन कॉलोनी वासियों को पानी के लिए यहाँ वहा भटकना पड़ा इस बिषय की शिकायत कालरी में पदस्थ अभियंता टंडन से मौखिक रूप से किया गया तो उनके द्वारा स्विच अटइंडेंट का पक्ष लेते हुए झूठी जानकारी दी गयी की इनकी हाजरी काट दी गयी है जबकि हमारे द्वारा इनके सहकर्मी से पता किया गया तो उनका कथन था की कालरी प्रशासन की उनपर  असीम कृपा है जिस वजह से उनकी हाजरी पुनः लगा दी गयी है यह बात समझ से परे है की एक स्विच अटइंडेंट कालरी प्रशासन के कानो में ऐसा कौन सा मन्त्र फुकता है  की इतनी लापरवाही के वावजूद भी कालरी प्रशासन उनपर मेहरवान हुए बैठा है 

इनका कहना है
बीती रातजो स्विच अटइंडेंट द्वारा लापरवाही किया गया था इस बिषय में किसी के द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत न मिलने के कारन कार्यवाही नहीं की गयी है 
मोहनीश टंडन 
अभियंता कपिलधार कालरी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com