-->

राष्ट्रपति चुनाव: PM मोदी-शाह की मौजूदगी में कोविंद ने भरा नामांकन

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद रामनाथ कोविंद ने मीडिया को संबोधित किया. उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्‍ट्रपति का पद सबसे गरिमामय पद है. पद की गरिमा बनाए रखने की पूरी कोशिश करूंगा. इस दौरान उन्‍होंने अपना समर्थन करने वाले दलों का भी आभार जताया.

इससे पहले एनडीए के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राजग गठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद है. उनके साथ 13 बीजेपी शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और उनके सहयोगी दल भी उपस्थित रहे.

नामांकन के लिए बीजेपी की तरफ से रामनाथ कोविंद के नामांकन के लिए चार सेट तैयार किए हैं. पहले सेट का प्रस्‍ताव प्रधानमंत्री मोदी ने दिया. दूसरा सेट भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की तरफ से और तीसरे सेट शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने पेश किया. वहीं चौथे सेट के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के हस्‍ताक्षर कराए गए.  गौरतलब है कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com