-->

Breaking News

नीदरलैंड्स में बोले PM मोदी- पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते

नीदरलैंड्स में पीएम मोदी ने भोजपुरी में "का हाल बा" कहकर भारतीय समुदाय का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर रहने वाले पासपोर्ट का रंग कोई भी क्यों ना हो लेकिन पासपोर्ट के रंग बदलने से खुन के रिश्ते नहीं बदलते।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से एंबेसी होती है, ऐंबसेडर होते हैं। बाबू लोग होते हैं। आपको पता नहीं कि उन्हें राजदूत कहते हैं। लेकिन यहां पर आप सब राष्ट्रदूत हैं। उन्होंने कहा कि हर हिंन्दूस्तानी दुनिया के कोने में राष्ट्रदूत हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे यूरोप में नीदरलैंड वह देश है जहां दूसरा सबसे बड़ा इंडियन डायसपोरा है। सारे भूभाग के भारतीयों के साथ हमारा नाता जुड़ना चाहिए। टेक्नॉलजी के दौर में यह मुश्किल नहीं है। संगठन में ही शक्ति है।
कहा कि दुनिया के देशों में 12 वीक का मैटरनिटी लीव मिलता है। भारत ने कानून बनाया और वर्किंग विमेन को 26 हफ्तों का मैटरनिटि लीव की व्यवस्था की गई। ये इसलिए कि हम भारत के भविष्य को देखते हैं। लेकिन 6 महीने वह महिला उस बालक की परवरिश करती है जो हमारा आनेवाला कल है। मोदी ने बताया डच नागरिकों के लिए आने वाले दिनों में 5 साल का बिजनेस वीजा देने की दिशा में भारत सरकार सोच रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com