-->

Breaking News

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार


हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
शहडोल।धनपुरी ।प्रदीप मिश्रा।

दिनांक 07.07.17 को मो. शकील पिता अब्दुल मजीद  निवासी नरगङा मोहल्ला धनपुरी ने थाना में आरोपी बिल्लू उर्फ नागेश्वर बसोर के विरूध्द मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 179/17 धारा 294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया  जिससे आरोपी व्दारा रिपोर्ट लिखाने की बात पर रंजिश रखते हुए आरोपी बिल्लू उर्फ नागेश्वर बसोर ने करीब 2.00 बजे फऱियादी की ठेला दुकान में जाकर बोला तेरे बाप ने मेरे खिलाफ  थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है वो तो बच गया मैं तेरे को जान से खत्म कर दूगाँ और उसने हाथ में रखे लोहे की पट्टी से सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे फऱियादी का मेङिकल परीक्षण कराया गया और मेङिकल परीक्षण प्राप्त होने पर  उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 180/17 धारा 307,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया जिससे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतातलास हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश व्दिवेदी के निर्देशन पर उनि एल बी तिवारी , पी एस आई विपिन पाल , सउनि शुभवंत चतुर्वेदी सउनि बी एल कोरी आर. नरेन्द्र आर गणेस पाण्ङेय को लगाया गया था जो उनके  व्दारा लगातार 24 घंटे तक अथक प्रयास कर आरोपी बिल्लू उर्फ नागेश्वर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरम जप्त कर लिया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी में  निरीक्षक सतीश व्दिवेदी के अलावा उनि एल बी तिवारी , पी एस आई विपिन पाल , सउनि शुभवंत चतुर्वेदी सउनि बी एल कोरी आर. नरेन्द्र आर गणेस पाण्ङेय की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com