रीवा की वैशाली ने पेरिस में लहराया भारत का तिरंगा
रीवा। जिले के जवा तहसील के छोटे से गांव की बेटी वैशाली सिंह ने पेरिस में परचम लहरा दिया। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए उसने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वैशाली कक्षा नवमीं की छात्रा है और वह स्पोट्र्स अथारिटी ऑफ इंडिया रायपुर में प्रशिक्षण ले रही है।
17 साल से कम उम्र वर्ग की यह प्रतियोगिता गत 6 से 13 जुलाई को पेरिस में आयोजित की गई थी। वैशाली ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इस उपलब्धि से साथी खिलाड़ी व स्टाफ खुशी से झूम उठे। वैशाली मूलत: जवा तहसील के बरौली ठकुरान की निवासी हैं और उनके पिता रावेंद्र सिंह बघेल क्षेत्र के बड़े किसान हैं।
हालांकि वैशाली रायपुर छत्तीसगढ़ में कक्षा नवमीं में अध्ययन कर रही हैं। वहीं से उनका चयन स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के कोचिंग कैंप में हुआ था और बेहतर प्रदर्शन करने की बदौलत राष्ट्रीय टीम में चयनित की गईं। यहीं से पेरिस में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने का मौका मिला।
वैशाली के चाचा राजेश सिंह बघेल ने बताया कि पेरिस से नईदिल्ली पहुंचने के बाद वह जवा के लिए रवाना हो गईं हैं। वे बुधवार दोपहर गृहग्राम पहुंचेगी। वैशाली की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी का माहौल है। गांव की बेटी के स्वागत के लिए लोग उत्सुक हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com