नई सूरत में दिखेंगे सतना, मैहर और रीवा रेलवे स्टेशन
सतना/ रीवा/ मैहर : एक और प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने हरी झण्डी दिखा दी है। इसके साथ ही तय हो गया है कि सतना और रीवा सहित मैहर रेलवे स्टेशन आगामी समय में नये रूप में दिखाई पड़ेगा।
बीते दिनों माननीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभू जी से व्यक्तिगत विशेष मुलाकात कर विन्ध्य क्षेत्र की रेल सुविधा पर विस्तृत चर्चा करते हुए सतना, रीवा और मैहर रेलवे स्टेशन को नए सिरे से विकसित करने की मांग इस तर्क के साथ रखी थी कि यह क्षेत्र उद्योग-व्यापार और पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का है, यहां बेहतर रेल सुविधा होने से जहां मुसाफिरों आंगतुकों को लाभ मिलेगा वहीं शासन का राजस्व भी बढ़ेगा। पर्यटकों के आने से शासन को लाभ होगा।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू जी ने लोकसभा सदन में इस आशय की जानकारी दी कि सतना, रीवा और मैहर रेलवे स्टेशनों का नए सिरे से विस्ताव किया जाएगा। इन्हें सर्व सुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक बनाया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com