सतना-रीवा में भारी बारिश, सतना में पुल धंसी
रीवा/ सतना : मध्यप्रदेश के रीवा में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए है. शहर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में विस्थापित किया है.
रीवा में दो दिन से हो रही बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा. लगातार बारिश की वजह से शहर में जल निकासी पूरी तरह से ठप हो गई है. नेहरू नगर, विभीषण नगर और द्वारिका नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां सड़कें पूरी तरह से जलमग्न होने के बाद लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. इस वजह से हजारों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है.
जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है. शहर में 15 जगहों पर राहत शिविर लगाए गए है. जहां लोगों के ठहरने और खाने का बंदोबस्त किया गया है.
सतना में 24 घंटे से लगातार बारिस का कहर जारी है, जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है, नदी नाले उफान पर है, जगह जगह जल भराव हो रहा घरों में पानी घुस रहा, लगातार बारिश जारी रहने से बाढ़ के हालात बन सकते है, सतना की सड़कों पर पानी ही पानी दिखयी दे रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में भी रीवा संभाग में भारी बारिश होगी. ऐसे में स्थानीय लोगों को जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते तमाम ऐहतियाती कदम उठाने का दावा किया है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com