अंधविश्वास : महापौर ने निगम को लगी बुरी नजर उतारने के लिए कराया हवन
सतना : मध्यप्रदेश में सरकार जादू टोने से बचाव और जागरुकता के लिए विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर काम रही है। लेकिन सत्ता में मौजूद नेताओं का मोह जादू टोने से जाता नजर नहीं आता है। सतना की महापौर जादू और टोटके को काफी अच्छा मानती हैं। इसलिए सतना नगर निगम पर आ रह संकटों से बचने के लिए पूजा पाठ और हवन का कार्यक्रम किया जा रहा है। उनके इस कार्यक्रम की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं। महापौर ममता पांडेय ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया है। पांच पुरोहितों को बुलाकर बकायदा पूजा अर्चना कर ग्यारह किलो हवन सामग्री का हवन किया। सतना महापौर ममता पांडेय और नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आरपी डेहरिया सहित इसमें कई कर्मचारी और पार्षद भी शामिल हुये। निगम कमिश्नर और महापौर ने पूजा पाठ की और हवन किया।
जानकारी के मुताबिक मुसीबतों से छुटकारा और स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं, सुख समृद्धि के लिए यह पूजा-पाठ और हवन किया गया। पूजा में प्रभारी आयुक्त आरपी डहेरिया, पार्षद मुन्ना सिंह, शांति तिवारी, ई अरुण तिवारी, रामहर्ष मिश्रा, नारायण चतुर्वेदी सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे। गौरतलब है पिछले दिनों महापौर ममता पांडेय ने यह बयान दिया था कि शहर का नाम स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आने के बाद नगर निगम को नजर लग गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com