-->

Breaking News

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मांजाकोट में सेना की चौकी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। 

लांस नायक मोहम्मद नसीर गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई। नसीर पुंछ जिले के रहने वाले थे। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू की।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से दोपहर बाद 3.30 बजे से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी का जवाब दे रही है। 

Jammu and Kashmir: Shelling by Pakistan along the Line of Control in Rajouri's Manjakote. pic.twitter.com/8cIY6PkdQq

— ANI (@ANI_news) July 15, 2017

पिछले कुछ महीनों के दौरान घाटी में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की घटना में जबरदस्त तेजी आई है। इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि चौकीबल सेक्टर के फुर्किया इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार हुए जवान जम्मू-कश्मीर राइफल्स के थे। गौरतलब है कि फुर्किया से होकर अक्सर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी सीमा पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करते रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com