-->

Breaking News

PM मोदी पहुंचे रामेश्वरम, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का किया उद्घाटन

रामेश्वरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया। स्मारक की खास बात यह है कि इसमें कलाम की प्रतिकृतियां रखी गई हैं। इस स्मारक का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है। प्रधानमंत्री ने स्मारक के उद्घाटन के मौके पर कलाम के परिजनों के साथ भी मुलाकात की। 



गुरुवार सुबह रामेश्वरम पहुंचे मोदी ने स्मारक के परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने वीणा बजाते कलाम की मूर्ति का अनावरण किया और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। स्मारक में कलाम के जीवन के पलों को सजीव करने की कोशिश की गई है। इस मौके पर पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। 



प्रधानमंत्री ने 'कलाम संदेश वाहिनी ' प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी। बस 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। 

मोदी ने स्मारक के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने 'नीली क्रांति ' योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं देने के मंजूरी पत्र भी वितरित किए। कॉन्फ्रेंस के जरिए अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com