-->

Breaking News

नाराज देवर ने भाभी को हॉकी से पीटा, देखें VIDEO

पटियाला : पंजाब के पटियाला शहर में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी भाभी को दोस्त के साथ मिलकर हॉकी से पीट रहा है. उस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बेटी को जन्म दिया और ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं की.

मामला पटियाला के डिविजन नंबर-2 थाना क्षेत्र के नाभा गेट का है. जहां गुरुवार को एक महिला के देवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी भाभी की हॉकी से जमकर पिटाई की. इस घटना में महिला के पति भी शामिल था. इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से पिटाई का वीडियो बना लिया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला का देवर उसे बेरहमी के साथ पीट रहा है. वो और उसका दोस्त लगातार हॉकी से महिला की पिटाई कर रहा है. महिला मदद के लिए चिल्ला रही है. रहम की भीख मांग रही है. मगर उन दोनों ने उस पर कोई रहन नहीं दिखाया.

देखें वीडियो
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस को शिकायत भी की. पुलिस के मुताबिक महिला की पिटाई करने वाले आरोपी देवर और उसके साथियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि महिला का अभी फरार है.

पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि इस हमले में महिला के हाथ की अंगुलियां और घुटने की हड्डियां टूट गई हैं. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के मुताबिक पीड़ित महिला का विवाह दो वर्ष पहले हुआ था. तभी से उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते थे. इसी मांग के चलते महिला को अक्सर पीटा जाता था. दरअसल, उसका पति विदेश जाना चाहता था. जिसके लिए उन्हें एक बड़ी रकम की ज़रूरत थी.

लिहाजा महिला पति और ससुराल वाले इसी लिए हमेशा दहेज की मांग करते थे. परेशान होकर महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस संबंध में महिला आला पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की थी. इस बात से भी उसके ससुराल वाले खासे नाराज थे. गुरुवार को मौका देखकर उन्होंने महिला को पीट डाला.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com