-->

Breaking News

मेधा पाटकर का 10 वें दिन भी अनशन जारी, मनाने पहुंचे भय्यू महाराज


भोपाल। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के संपूर्ण पुनर्वास को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर का 10 वें दिन भी अनशन जारी है। आज सुबह डॉक्टरों की टीम ने बड़बानी के चिखल्दा गांव पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें मनाने के लिए भय्यू महाराज और इंदौर कमिश्नर संजय दुबे चिखल्दा पहुंचे। एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं।अनशन स्थल पर प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीट के जरिए मेघा से अनशन समाप्त करने की अपील कर चुके हैं। उनकी ओर से कहा गया है कि सरकार ने विस्थापितों का पूर्णत: पुनर्वास नहीं किया है। सरकार आंकड़ों के जरिए झूठ बोल रही हैं। वहीं विस्थापितों के आंदोलन का मामला प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य एक दर्जन से ज्यादा सांसदों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर विस्थापितों के पुनर्वास में दखल देने की अपील की है। 

चिखल्दा गांव में मेघा के साथ 11 अन्य ग्रामीण अनशन कर रहे हैं। पिछले दो दिन से मेघा की तबियन बिगडऩे से सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की गई है। बड़वानी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा तबियत बिगडऩे पर प्रशासन द्वारा अनशनकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

मेधा पाटकर सह‍ित अन्य लोगों से चर्चा करने के लिए अब से कुछ देर पहले संत भय्यू महाराज, कम‍िश्नर संजय दुबे, एडीजी अजय शर्मा पहुंच गए हैं। अनशन को समाप्त करने सह‍ित अन्य ब‍िंदूओं पर अांदोलन नेत्री से चर्चा होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com