विद्यासागर पाठशाला का 13 वां वार्षिकोत्सव और कलश स्थापना समारोह आयोजित
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
पाठशालाओं ने बनाई गुना की अनूठी पहचान
गुना। नौनिहालों में संस्कारों का बीजारोपण कर रही दिगंबर जैन आचार्यश्री विद्यासागर पाठशाला का 13 वां वार्षिकोत्सव रविवार को हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। स्थानीय चौधरी मोहल्ला स्थित महावीर परिसर में पाठशाला की बहनों और बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। प्रात: 7:30 बजे आचार्यश्री की पूजन उपरांत पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति और संस्कारों की महत्ता बताई। इसके पूर्व प्रबंध कार्याकारिणी समिति के अध्यक्ष संजीव जैन एवं मंत्री कमलेश जैन सहित अन्य ने आचार्यश्री के दीप के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि शहर के विभिन्न मंदिरों में संचालित पाठशालाओं के कारण ही आज पूरे देश में गुना की अलग पहचान बनी हैं।
इस अवसर पर पाठशाला में कलश स्थापना का सौभाग्य ड्रा के माध्यम के माध्यम से यशी जैन पुत्री महावीर जैन को मिला। इस अवसर पर पाठशालाओं में नि:स्वार्थ भाव से सेवाएं दे रही बहनों और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि जैनाचार्य विद्यासागरजी महाराज के शिष्य पाठशाला प्रणेता मुनिश्री प्रशांत सागरजी एवं निर्वेग महाराज के सानिध्य और प्रेरणा से शुरू हुई पाठशाला में प्रतिदिन शाम को नौनिहालों को धार्मिक शिक्षा के साथ लौकिक शिक्षा दी जाती है। गुना में वर्ष 2004 में मुनिद्वय द्वारा पाठशाला की स्थापना की थी। तत्समय शहर में विद्यादान के लिए जो पाठशाला रूपी बीज बोया था, वह धीरे-धीरे वटवृक्ष के रूप में फलीभूत हो रहा है। इसी तारतम्य में पाठशाला परिवार द्वारा अपना 13 वां वार्षिकोत्सव एवं कलश स्थापना समारोह मनाया गया। इस मौके बजरंगगढ़ कमेटी अध्यक्ष इंजी. एसके जैन, अनिल अंकल, सुरेश जैन, बाबूलाल चौधरी, राजेन्द्र जैन शिक्षक, संभव जैन, शैलेश चौधरी, अज्जू जैन, वैभव जैन, जितेन्द्र भैयाजी, अमन जैन, मधुर जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारिणी बहन पल्लवी जैन एवं रीना जैन ने किया।
पाठशालाओं ने बनाई गुना की अनूठी पहचान
गुना। नौनिहालों में संस्कारों का बीजारोपण कर रही दिगंबर जैन आचार्यश्री विद्यासागर पाठशाला का 13 वां वार्षिकोत्सव रविवार को हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। स्थानीय चौधरी मोहल्ला स्थित महावीर परिसर में पाठशाला की बहनों और बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। प्रात: 7:30 बजे आचार्यश्री की पूजन उपरांत पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति और संस्कारों की महत्ता बताई। इसके पूर्व प्रबंध कार्याकारिणी समिति के अध्यक्ष संजीव जैन एवं मंत्री कमलेश जैन सहित अन्य ने आचार्यश्री के दीप के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि शहर के विभिन्न मंदिरों में संचालित पाठशालाओं के कारण ही आज पूरे देश में गुना की अलग पहचान बनी हैं।
इस अवसर पर पाठशाला में कलश स्थापना का सौभाग्य ड्रा के माध्यम के माध्यम से यशी जैन पुत्री महावीर जैन को मिला। इस अवसर पर पाठशालाओं में नि:स्वार्थ भाव से सेवाएं दे रही बहनों और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि जैनाचार्य विद्यासागरजी महाराज के शिष्य पाठशाला प्रणेता मुनिश्री प्रशांत सागरजी एवं निर्वेग महाराज के सानिध्य और प्रेरणा से शुरू हुई पाठशाला में प्रतिदिन शाम को नौनिहालों को धार्मिक शिक्षा के साथ लौकिक शिक्षा दी जाती है। गुना में वर्ष 2004 में मुनिद्वय द्वारा पाठशाला की स्थापना की थी। तत्समय शहर में विद्यादान के लिए जो पाठशाला रूपी बीज बोया था, वह धीरे-धीरे वटवृक्ष के रूप में फलीभूत हो रहा है। इसी तारतम्य में पाठशाला परिवार द्वारा अपना 13 वां वार्षिकोत्सव एवं कलश स्थापना समारोह मनाया गया। इस मौके बजरंगगढ़ कमेटी अध्यक्ष इंजी. एसके जैन, अनिल अंकल, सुरेश जैन, बाबूलाल चौधरी, राजेन्द्र जैन शिक्षक, संभव जैन, शैलेश चौधरी, अज्जू जैन, वैभव जैन, जितेन्द्र भैयाजी, अमन जैन, मधुर जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारिणी बहन पल्लवी जैन एवं रीना जैन ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com