-->

Breaking News

20 हजार की रिश्वत लेते सतना में रंगे हाथ जनपद सीईओ गिरफ्तार


सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है| जिले के नागौद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रीवा लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है| अधिकारी पीसीसी रोड निर्माण की बकाया ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने व कराये गये निर्माण कार्य के लिये गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था| 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौद जनपद पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के पांडे को रीवा लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| ग्राम पंचायत द्वारी खुर्द में कराये गये निर्माण कार्यों के लिये गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करने एवं अधूरी बनी पी सी सी रोड के लिये ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिये अधिकारी ने बीस हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड की थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची| शुक्रवार को लोकायुक्त ने रंगेहाथों अधिकारी को पकड़ लिया| बताया जाता है कि अधिकारी पुराने भ्रष्टाचारी हैं । पहले भी अपनी फर्म बना कर सरकारी भुगतान के मामले में निलंबित हो चुके हैं| हाल ही में कलेक्टर ने इन्हें रिलीव करने को कहा था। इसलिए जाते जाते कमाई करने के जुगाड़ में थे| लेकिन लोकायुक्त ने अधिकारी के मंसूबों पर पानी फेर दिया| 

यह कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के नेतृत्व में की गई है| इस कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद तिवारी निरीक्षक जितेंद्र नाथ शर्मा, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक लवलेश पांडे, अतुल कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह, मुकेश मिश्रा, अजय पांडे, मनोज मिश्रा समेत 16 सदस्य दल शामिल रहे|  

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com