22 लाख की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी
ग्वालियर : रायरु डिस्टलरी से निकली शराब की अवैध खेप पुलिस ने पकड़ ली। शराब को त्रिपुरा जाना था लेकिन चालक इसे बिरला नगर पुल के पास खाली कराने की तैयारी में था। पकड़ गई शराब की कीमत 22 लाख रुपए है।
हजीरा थाना पुलिस के मुताबिक रात को पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से इत्तला मिली कि बिरला नगर पुल के पास ट्रक का ड्राइवर क्लीनर आपस में मारपीट कर रहे है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर पहलवान सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस ने तत्कताल मौके पर दो युवको को पकड़ लिया। दोनों ही शराब के नशे में धुत्त थे।
पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने रायरु डिस्टलरी से शराब लेकर जा रहे हंै। जब पुलिस ने परमिट देखा तो वह त्रिपुरा का निकला। पुलिस को समझते देर नही लगी कि परमिट के बहाने शराब इलाके में ही उतारी जा रही थी। पुलिस ने ड्राइवर रिंकू राजावत चंद्र नगर व सोम सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
डिस्टलरी है शराब तस्करी का सबसे बड़ा अड्डा
पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के सारे शराब तस्कर रायरु डिस्टलरी से जुड़कर काम कर रहे है। इन तस्करो का काम यहां से फर्जी परमिट से शराब की खेप निकालकर अपने अड्डे तक पहुंचाना है। इस गोरखधंधे में डिस्टलरी को मोटा मुनाफा होता है।
पुलिस व आबकारी की मिली भगत
रायरु डिस्टलरी से देश के लगभग सभी राज्यों में शराब की सप्लाई होती है। इस बहाने डिस्टलरी प्रबंधन यहां से शराब की अवैध खेप भी सप्लाई करता है। गौरतलब है कि हाल ही में मुरार थाना पुलिस ने डिस्टलरी से निकली अवैध खेप पकड़ी थी। तब भी पुलिस व आबकारी ने रायरु डिस्टलरी प्रबंधन के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया था।
इनका कहना है
शराब से भरा ट्रक गलत रुट पर पकड़ा गया है। इसमें 22 लाख की शराब भरी हुई है। हम ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ कर के डिस्टलरी प्रबंधन की भूमिका में भी जानकारी जुटा रहे है।
अमित सिंह भदौरिया, टीआई हजीरा थाना
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com