-->

Breaking News

26 अगस्त 2017 को “मिल बांचे मध्यप्रदेश“ में सहभागिता करेंगे बलेंतियर आयोजित होगी शाला प्रबंधन समिति की बैठक


12 बजे से मुख्यमंत्री जी का रेडिओ पर होगा प्रसारण, सभी शालाओं में रेडिओ को तैयार रखने के निर्देश

अशोकनगर : अशोकनगर जिले में 26 अगस्त को मध्यप्रदेश सरकार के “मिल बांचे मध्यप्रदेश“  इस अनूठा कार्यक्रम में सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होने के निर्देश है|  जिसमे बलेंतियर सहभागिता करेंगे| बलेंतियर्स को जनपद शिक्षा केंद्र पर 23 एबं 24 अगस्त को प्रशिक्षण/उन्मुखीकरन किया जा रहा है| शासन निर्देशानुसार अब 26 अगस्त को प्रातः 10-30 बजे से 11-30 बजे तक शाला में बलेंतियर बच्चों के साथ संबाद करेंगे |  11-30 बजे से शाला प्रबंधन समिति की बैठक प्रारंभ हो जाएगी |  11&45 बजे से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन के सन्देश का प्रसारण उपस्थित सभी शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शाला के बच्चे, शिक्षक एबं बलेंतियर्स भी रेडिओ/टेलीविजन पर सुनेंगे |  इसके पश्चात् पुनः शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित होगी |  जिसमे निर्धारित एजेंडा के अनुसार चर्चा की जाएगी |  बलेंतियर संबाद  शाला प्रबंधन समिति की बैठक में होगा, इसके बाद बालसभा का आयोजन किया जायेगा |  

डी.पी.सी. श्री यू.एन.मिश्रा द्वारा बताया गया है की शाला प्रबंधन समिति की बैठक में प्राप्त एजेंडा अनुसार चर्चा की जाएगी,  ऐजेंडा अनुसार 1- शाला में शिक्षकों एबं बच्चों की समय पर उपस्थिति 2- शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा- अ. निर्धारित शेक्षिक घंटे के अनुसार शाला का संचालन ब. लर्निग आउट कम की जानकारी एबं उन्हें प्राप्त करने हेतु शिक्षकों द्वारा किये जा रनियमित हे प्रयास की प्रगति| स. शाला में खेलकूद अन्य सह-शेक्षिक गतिविधियों का आयोजन एबं प्रत्येक शनिवार नियमित रूप से बालसभा का संचालन|  द. बेस लाइन –एंडलाइन टेस्ट के आधार पर दक्षता संबर्धन कक्षाओं के संचालन की समीक्षा |  पर विस्तृत चर्चा शाला प्रबंधन समिति की बैठक में की जाएगी | 

डी.पी.सी. श्री यू.एन.मिश्रा द्वारा बलेंतियर्स से स्कूल में प्रातः 10-30 बजे पहुचने का अनुरोध किया गया है | उन्होंने सभी शालाओं के प्र.अ. को निर्देश दिए है की शाला में रेडिओ को प्रसारण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें तथा निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें|

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com