-->

Breaking News

राघौगढ़ में 31 अगस्त को महिलाओं हेतु लगेगा रोजगार मेला


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना : आई.टी.आई परिसर राघौगढ़ में 31 अगस्त 2017 को प्रातः 11 बजे से महिलाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। कलेक्टर श्री राजेश जैन ने इस मेले को परिणाममूलक बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित महिला स्वसहायता समूहों की ऋण लेने की इच्छुक महिलाओं की रोजगार मेले में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिलाओं का पंजीयन कर उनकी मेले में उपस्थिति सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी है।

कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग, उपसंचालक उद्यानिकी, उपसंचालक कृषि विभाग, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग, सहा. संचालक मत्स्य विभाग, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ग्रामोद्योग प्रकोष्ट, हाथ करघा गुना, प्रबंधक अंत्यावसायी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघौगढ़, प्रबंधक मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड गुना, सहा. संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे उक्त मेले में अपना-अपना स्टॉल लगाएं तथा उनके विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के फोल्डर तथा पर्याप्त मात्रा में ऋण हेतु आवेदन स्टॉल में रखें और पूर्व से जिन महिलाओं को माइक्रो आजीविका अथवा लघु उद्योग प्रारंभ करना है, के लिए ऋण की आवश्यकताओं का आंकलन करें।

कलेक्टर ने प्राचार्य आईटीआई गुना को हिदायत दी है कि जिले की सभी आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्र में गत 3 वर्ष में प्रशिक्षित महिलाओं की उक्त मेले में उपस्थिति रखना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिलाओं के मौके पर पंजीयन की व्यवस्था करेंगे। लीड बैंक ऑफिसर गुना को मेला स्तर पर श्बैंक से दोस्तीश् का काउंटर लगाने की हिदायत दी गई है, जिसमें महिलाओं को बैंक लिंकेज के संबंध में जानकारी देते हुए छोटे-छोटे उद्यम/व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु प्रेरित/प्रोत्साहित किया जावेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुना को मेले में रोजगार/स्वरोजगार/ प्रशिक्षण/ऋण हेतु इच्छुक महिलाओं को मेला स्थल पर लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com