मन की बात: आज 35वीं बार PM मोदी करेंगे जनता को संबोधित
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’. प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है. आज प्रधानमंत्री के हर महीने होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम का यह 35वां एपिसोड है.
#MannKiBaat will take place tomorrow at 11 AM. Do tune in. pic.twitter.com/uSD3mF8BsJ— Narendra Modi (@narendramodi) 26 August 2017
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल की ताजा घटनाओं जैसे गोरखपुर में बच्चों की मौत और बिहार में बाढ़ से हुई मौतों पर अपनी बातें रखेंगे.
इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री आज खेल से जुड़े मुद्दे खासकर 2020 तोक्यो ओलंपिक के बारे में अपने विचार साझा कर सकते हैं. इसी के चलते देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केन्द्रो में तैयारी की गयी है
‘मन की बात’ में पहले भी प्रधानमंत्री ने कई बार खेल और खिलाड़ियों का जिक्र करते रहे है. पिछली बार उन्होंने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय महिला टीम की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मिताली राज की इस टीम को हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है क्योकि पूरे देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com