-->

Breaking News

आईजीएनटीयू में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ मना 71वां स्वतंत्रता दिवस,छात्रों में कौशल विकास से होगा नव भारत का निर्माण

छात्रों में कौशल विकास से होगा नव भारत का निर्माण

आईजीएनटीयू में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ मना 71वां स्वतंत्रता दिवस

अनूपपुर / अमरकटंक/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने छात्रों में कौशल विकास पर बल देते हुए कहा कि इसी से विकसित नव भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा। झंडारोहण के पश्चात शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. कटटीमनी ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए दिए गए बलिदानों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन सपनों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों ने आंदोलन किया उसे युवाओं को पूरा करना होगा। हाल ही में भारत की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि युवा चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने लोकतंत्र में देशप्रेम, सहिष्णुता, ईमानदारी और महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवकों और गार्डों ने मार्चपास्ट के माध्यम से सलामी दी। झंडारोहण कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोनाली और मानसी एवं शिवानी और समूह ने नृत्य प्रस्तुति से तो साक्षी मिश्रा, श्रेया जैन, प्रकाश तिवारी, आर्या पचैरी, कोमल नामदेव ने गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकलव्य किंडर गार्डन और केवी स्कूल के छात्रों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ. आर.एस. राव ने किया। इस अवसर पर प्रो. किशोर गायकवाड़, प्रो. राकेश सिंह,  प्रो. संध्या गिहर, प्रो. ए.के. शुक्ला, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com