-->

Breaking News

डबरा में मिली ऐतिहासिक जीत पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सीएम शिवराज ने दी बधाई

भोपाल : डबरा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसंपर्क, जलसंसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  नंदकुमार सिंह चौहान को भी चुनाव परिणामों के लिए  बधाई दी। डबरा नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी आरती मौर्य ने बड़ी जीत हासिल की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डबरा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी को मिले जनसमर्थन पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र को डबरा में विजय के लिए किए गए परिश्रम के लिए बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट कर अधिकांश नगरीय निकायों में पार्टी को मिली जीत के लिए बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि डबरा में सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने में सक्रिय रहे। इसी का परिणाम है कि डबरा में भारतीय जनता पार्टी को ऐसी विजय प्राप्त हुई है जो पूर्व में कभी नहीं मिली। इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी प्रसन्न और गौरवान्वित हैं।

गौरतलब है कि डबरा नगर पालिका में बीजेपी ने आज तक अध्यक्ष का चुनाव नहीं जीता है| इसलिए भाजपा के लिए यह जीत ऐतिहासिक है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com