-->

Breaking News

रीवा के ज्योति स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप


12वीं की छात्रा ने महिला सेल में की शिकायत, जांच शुरू

रीवा  : शहर के प्रतिष्ठित ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल की 12वीं की छात्रा ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा और उसके परिजनों द्वारा मामले की शिकायत महिला सेल भोपाल में की गई है। महिला सेल द्वारा मामले की जांच के लिए समान थाना पुलिस को कहा गया है। छेड़छाड़ की बात सामने आने पर परिजन भड़क गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। मामला तूल पकड़ते देख स्कूल प्रबंधन ने कुछ कक्षाओं की छुट्टी समय से पहले कर दी और प्राचार्य डेनी सेबेस्टियन स्कूल से कहीं चले गए।जानकारी के मुताबिक ज्योति स्कूल में 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा बुधवार की सुबह स्कूल प्राचार्य के कमरे में किसी काम से गई थी। इस दौरान प्राचार्य द्वारा बातों-बातों में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। छात्रा द्वारा प्राचार्य का विरोध करने और कमरे से बाहर आकर शोर मचाए जाने पर स्कूल में हंगामा हो गया और देखते ही देखते छात्रा के परिजनों तक यह बात पहुंच गई, जिसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल में हंगामा कर दिया। मामले को गंभीर होता देख प्राचार्य स्कूल से चले गए, जिसके बाद से उनका अब तक कोई पता नही चला है। इसी दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को बिगड़ता देख 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को समय से पहले छुट्टी दे दी गई। साथ ही गुरुवार को स्कूल में 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों की छुट्टी कर दी गई है, ताकि विवाद नहीं बढ़े। छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर अंगुलियां उठनी शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि ज्योति स्कूल शहर की प्रतिष्ठित स्कूल है और इस विद्यालय में शहर के सभी प्रतिष्ठित नागरिक और अधिकारियों के बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल शिकायत नहीं : समान थाना प्रभारी शु ला द्वारा छात्रा के परिजनों के नंबर पर जब संपर्क किया गया और घटना की जानकारी ली गई तो परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि घटना सही है, लेकिन थाने में मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शिकायत होने पर स्कूल के प्राचार्य के ऊपर मामला दर्ज कर गिरतारी की जा सकती है।

स्कूल में जमकर हुआ हगामा

रीवा समान थाना अंतर्गत ज्योति स्कूल के प्राचार्य पद 12वीं की छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के अंदर हंगामा भारी भीड़ और पुलिस बल तैनात मामले की जांच शुरु प्राचार्य फरार ,स्कूल की छात्राए गेट के सामने धरने पर बैठी .





--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पढ़िए खबरें हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP ONLINE News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ. मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News)सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की हिंदी न्यूज़ Apps (Hindi News Apps).

देखिये MP ऑनलाइन न्यूज़ की खबर।।
अपने मोबाइल पर ।
रहिये हर खबर से अपडेट।।।

अभी डाउनलोड करिये MP ONLINE NEWS मोबाइल APP https://goo.gl/hJLzG9 और हर पल की खबर से रहिये अपडेट।

लाइक करें फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/mponlinenews/ एवं जुड़े फेसबुक ग्रुप से : https://www.facebook.com/groups/618447304951160/

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com