-->

Breaking News

जान का जोखिम उठाकर बच्चों की जान बचाने के लिए बम उठाकर भागा हवलदार


सागर : घूसखोर पुलिस को गालियां तो रोज ही देते हैं परंतु आज पीठ थपथपाने की बारी है। मप्र पुलिस के हवलदार अभिषेक पटेल ने स्कूल में मौजूद सभी बच्चों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। बिना किसी बम निरोधी ड्रेस के हवलदार अभिषेक पटेल ने बम को उठाया और स्कूल से दूर खुले मैदान में रख दिया ताकि यदि बम फटे तो कोई जनहानि ना हो। हवलदार अभिषेक पटेल को अब हर कोई शाबाशी दे रहा है। 

मध्य प्रदेश के सागर जिले के चितौरा में एक स्कूल में बम मिलने की खबर से दहशत फैल गई। स्कूल परिसर में पड़े इस बम को कुछ छात्रों ने देखा। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर में रखे बम को देखा। स्कूल परिसर में रखे इस बम के कारण स्कूली बच्चों की जान को खतरा हो सकता था। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सागर पुलिस के जांबाज हवलदार अभिषेक पटेल ने बम को हाथ में उठाकर खुले मैदान की ओर दौड़ लगा दी। सुरक्षा की दृष्टि से इस बम को खुले मैदान में डाल दिया गया।

बम का वजन 10 से 15 किलो बताया गया है। हवलदार अभिषेक ने बताया कि कुछ दिनों पहले इसी तरह का बम बन्नाद गांव में मिला था, जिसकी मारक क्षमता 100 से 200 मीटर की बताई गई थी। ये भी उसी तरह का बम था। बम के कारण कोई अनहोनी न हो इसलिए उन्होंने इस बम को खुले मैदान में डाल दिया। पूरे इलाके में हवलदार अभिषेक पटेल की बहादुरी की चर्चा की जा रही है।

इस स्कूल के पास ही आर्मी का फायरिंग रेंज है, लेकिन ये बम वहां से स्कूल परिसर में कैसे पहुंचा ये सवाल अब भी बना हुआ है। पुलिस ने आर्मी के अधिकारियों को इसकी खबर दे दी है। फिलहाल आर्मी ने इस बम को अपनी निगरानी में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने जांबाज हवलदार अभिषेक पटेल को बहादुरी के लिये पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com