छोटी-छोटी बातों पर मनुष्य मायाचारी करता है : शास्त्रीजी
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
पाश्र्वनाथ मंदिर पर हुआ नृत्यनाटिका का मंचन
गुना। संसारी जीव के जीवन में मायाचारी छोटी-छोटी बातों में प्रवेश कर गई है। मंदिर और भगवान के समक्ष भी इंसान मायाचारी करने से नहीं चूकता। व्यक्ति के जीवन में छल इतना घर कर चुका है कि पल-पल वह बदलता है। लेकिन वास्तव में छल या मायाचारी करके व्यक्ति दूसरों को बाद में पहले खुद की आत्मा को ठगता है। जीवन में विपत्ति नहीं लाना है तो न मन में गलत सोचें, न वचन में गलत लाएं और न काया से कुछ गलत करें। उक्त धर्मोपदेश चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर सांगानेर जयपुर के संजीव जैन शास्त्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के उत्तम आर्जव दिवस पर नगर के सभी जैन मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रात: श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा उपरांत विधान का आयोजन हुआ। इसके पूर्व रात्रि में महाआरती के बाद मंदिरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पाश्र्वनाथ दिगंबर में नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें खेल में खेल मुनि व्रत धारण करने की कहानी को नाटक के माध्यम से बताया। जिसमें एक बहुरूपिया ब्रह्म गुलाल का जीवन का वर्णन करते हुए बताया कि किस तरह ब्रह्म गुलाल जीवन के विभिन्न रूपों को धारण करते-करते एक दिन दिगंबर दीक्षा को प्राप्त करता है। इस मौके पर जैन समाज अध्यक्ष संजीव जैन, मंत्री कमलेश जैन आदि उपस्थित थे। इधर पर्यूषण पर्व के मौके पर चौधरन कॉलोनी स्थित वासुपूज्य जिनालय पर धार्मिक तम्बोला का आयोजन किया गया। वहीं चंद्रप्रभु जिनालय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।
गरवा कल
चैतन्य निधि सरिता के तत्वावधान में 29 अगस्त को रात्रि 9 बजे से गरवा डांडिया का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप डांडिया नृत्य में सदस्यों की संख्या से 4 से 6 के बीच होगी। जिसमें पंजीयन 28 अगस्त तक होंगे। इसके अलावा 3 सितंबर को चौधरन कॉलोनी स्थित वासुपूज्य जिनालय पर 'मजबूत कड़ी कौन? प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com