-->

Breaking News

संशय : क्या अब सफेद बाघ मोहन के कुनबे से जुड़ी रोचक कहानियों को सुना पाएंगे शिवधारी बैगा


सीधी। अमेरिका, ब्रिटेन और जापान तक भारत की ख्याति पहुंचाने वाले सफेद बाघ मोहन के कुनबे से जुड़ी रोचक कहानियों का चश्मदीद गवाह शिवधारी बैगा संजय टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को ये कहानियां सुना पाएगा, इसे लेकर संशय बढ़ गया है।

उम्र और बीमारी के चलते शरीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो चले 75 वर्षीय शिवधारी को टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने करीब 8 माह पहले ब्रांड एम्बेसडर बनाकर ब्रोशर भी छपवाए थे। लेकिन इतने महीनों बाद भी शिवधारी को न तो ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आर्थिक लाभ मिला और न ही लोगों को मोहन की कहानी सुनाने का सपना पूरा हो पाया।

रिजर्व में इंफ्रास्ट्रक्चर का चल रहा काम
संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक रिजर्व क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है जो दो साल बाद पूरा होगा। इसके बाद ही पर्यटकों का यहां आना शुरू होगा और तब ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन शिवधारी को बतौर ब्रांड एंबेसडर लोगों के सामने पेश करेगा। इसके बाद ही वो लोगों को सफेद बाघ मोहन की कहानी सुना पाएगा और विभाग से आर्थिक लाभ भी ले सकेगा।

६१ साल पहले महाराजा ने पकड़ा था सफेद बाघ को
करीब 61साल पहले जब महाराजा मार्तण्ड सिंह ने 4 जून 1951 को सफेद बाघ मोहन को पकड़ा था, तब शिवधारी बैगा की उम्र महज 14 साल थी। वे अपने पिता सुखदेव के साथ मौजूद थे और सफेद बाघ को पिंजरे में कैद होते हुए देखा था। आज भी वे पनखोरा के जंगल की उस गुफा तक लोगों को डगमगाते पैरों से ले जाते हैं, जहां से मोहन को पकड़ा गया था।

मोहन और राधा ने 34 शावकों को दिया था जन्म
सफेद बाघ मोहन को पकड़ने के बाद महाराजा मार्तण्ड सिंह गोविंदगढ़ के किले में ले आए थे। जहां मनमोहन रूप होने के कारण उसका नाम मोहन रख दिया गया था। सफेद बाघ का कुनबा बाद में यहीं से पूरे विश्व में पहुंचा। मार्तण्ड सिंह ने ब्रिटेन, अमेरिका और जापान नरेशों को इनके शावक बतौर उपहार भेजे थे। करीब 19 साल के जीवन काल में मोहन और फीमेल राधा ने कुल 34 शावकों को जन्म दिया था। जिसमें से 21 सफेद रंग के थे।

इनका कहना है
संजय टाइगर रिजर्व के इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। करीब 2 साल बाद काम पूरा होगा। इसके बाद ही विदेश सहित अन्य प्रांतों से पर्यटक रिजर्व क्षेत्र आएंगे। इसके बाद ही शिवधारी को विभाग से मिलने वाला लाभ दिया जा सकता है।
दिलीप कुमार, सीसीएफ संजय टाइगर रिजर्व, सीधी









--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पढ़िए खबरें हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP ONLINE News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ. मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News)सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की हिंदी न्यूज़ Apps (Hindi News Apps). 

देखिये MP ऑनलाइन न्यूज़ की खबर।।
अपने मोबाइल पर ।
रहिये हर खबर से अपडेट।।।

अभी डाउनलोड करिये MP ONLINE NEWS मोबाइल APP https://goo.gl/hJLzG9 और हर पल की खबर से रहिये अपडेट।

लाइक करें फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/mponlinenews/ एवं जुड़े फेसबुक ग्रुप से : https://www.facebook.com/groups/618447304951160/

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com