-->

Breaking News

ग्रामीण डाकसेवकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
पेंशन, स्थानांतरण नीति सहित अन्य मांगों को उठाया
गुना। ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ लागू किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में ग्रामीण डाकसेवकों ने स्थानीय मुख्य डाकघर के सामने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ लागू करने, ग्रामीण डाकसेवकों को 8 घंटे कार्य के साथ विभागीयकरण करने, ग्रामीण डाकसेवकों को कोर्ट के आदेशानुसार पेंशन इत्यादि देने तथा ग्रामीण डाक सेवकों की स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग उठाई। इस मौके पर ग्रामीण डाकसेवकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि शोक नहीं मजबूर है, अब हड़ताल जरूरी है। 

गुना की ओर अधिक खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें


इस मौके पर संभागीय सचिव राम सिंह धाकड़, संभागीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह रघुवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कुशवाह, वीरेन्द्र धाकड़, बारेलाल अहिरवार, भानू रघुवंशी, सुंदरलाल लोधा, सिराज खान, गफ्फूर खान, नीलम ओझा, सुभाष व्यास, सुखलाल धाकड़, बद्रीप्रसाद ओझा, दौलत सिंह, आशा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com