मक्सी में ओवर ब्रीज़ की दरकार ,हादसों के साथ लगता है घंटो का जाम
हरीश लोधी
मक्सी - धीरे धीरे व्यसायिक रूप ले रहे नगर में अब ए. बी . रोड पर या तो ओवर ब्रीज़ बने या फिर जो बायपास प्रस्तावित हुआ है वो सबसे पहले तैयार हो ।इस चीज़ की जरूरत ओर बढ़ने लगी है ।यहाँ हाल यह है कि अगर ट्रैन आने के दौरान यहां का रेल्वे क्रासिंग बंद कर दिया जाता है तो करीब 2किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है ।जिसे व्यवस्थित होने में ओर ज्यादा वक्त लगता है ।कई बार तो रेल्वे क्रासिंग बन्द होने की वजह से छोटी गाड़ियां प्रस्तावित मार्ग से निकलती है और वो मार्ग भी संवेदनशील है ।जहाँ कई हादसे हो चुके है ।अगर कोई पेशेंट को लेकर एम्बुलेंस जाती है तो उसकी जान पे बन आती है ।मगर कोई इस ओर ध्यान ही नही दे रहा ।
मक्सी में स्वीकृत है ओवर ब्रीज़ मगर .......
मक्सी में ए बी रोड पर परेशानी का सबब बना रेलवे ओवर ब्रीज़ भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत भी करदिया गया है ।परंतु अभी तक उक्त ब्रीज़ का निर्माण नही किया जाना समझ से परे है।बताते चलें आगरा बॉम्बे रोड पर बॉम्बे से लेकर आगरा तक ये मात्र एकलौता रेलवे क्रासिंग बचा है।यहाँ जितने भी जन प्रतिनिधि चुने गए या फिर हार का स्वाद चख कर गए सभी ने नगर की प्रमुख समस्या में से एक रेलवे ओवर ब्रीज़ को बनाने का वादा किया ।लेकिन यहाँ तो सिर्फ वादा खिलाफी ही नजर आई है।
पुलिस के भी छूट जाते है पसीने
ए बी रोड स्थित उक्त क्रासिंग पर जब जाम बढ़ जाता है ।उस दौरान यहाँ पर छोटे बड़े वाहनों में जल्दी निकालन की होड़ में कई बार विवाद भी हो जाते है ।ऐसे में पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीने छूट जाते है ।ऐसे में त्योहारों की खरीदारी करती जनता और साप्ताहिक लगने वाले शनिवार के बाजार के दिन तो पुलिस को ट्राफिक सुधरने में काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है ।
ए बी रोड स्थित उक्त क्रासिंग पर जब जाम बढ़ जाता है ।उस दौरान यहाँ पर छोटे बड़े वाहनों में जल्दी निकालन की होड़ में कई बार विवाद भी हो जाते है ।ऐसे में पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीने छूट जाते है ।ऐसे में त्योहारों की खरीदारी करती जनता और साप्ताहिक लगने वाले शनिवार के बाजार के दिन तो पुलिस को ट्राफिक सुधरने में काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com