-->

Breaking News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने गुना के काश्तकारों की बदल दी जिंदगी


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने गुना जिले के किसानों का आर्थिक संबल बनकर उनकी जिंदगी बदल दी है। शासन के प्रयासों से किसानों को प्राकृतिक प्रकोप से फसलों को होने वाले आर्थिक नुकसान से मुक्ति मिल गई है। नतीजतन यहां के किसान फसल नुकसानी के बावजूद बगैर परेशानी के अगली फसल उत्पादन में अपना विशेष स्थान बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास की खातिर कृषि विकास के इस आंदोलन में किसानों का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधारणा इसी का एक नमूना है। कुंभराज तहसील के ग्राम बिरयाई के रहने वाले 31 वर्षीय युवा कृषक चन्द्रमोहन कहते हैं कि फसल नुकसानी पर अगर किसान ने कर्ज लिया है, तो प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि से उसका कर्ज पट जाता है। अगर उसने कर्ज नहीं लिया है, तो यह पैसा घर गृहस्थी को संवारने और नई फसल की बोवाई के काम में आता है।

चन्द्रमोहन को यहां रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि के रूप में 2 लाख 11 हजार 995 की राशि का प्रमाण-पत्र दिया। यह राशि चन्द्रमोहन को सोयाबीन की फसल नुकसानी के एवज में मिली है। चन्द्रमोहन इस राशि को फसल बोवाई के काम में लाएगा। चन्द्रमोहन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ना सिर्फ किसानों के लिए बहुत फायदेमंद बताया, बल्कि किसानों की बेहतरी के लिए यह योजना लाने हेतु उसने सरकार के प्रति कृतज्ञता भी जताई।

कृषि अर्थव्यवस्था में सुधारों के लिए लागू इस बीमा योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए 45 वर्षीय महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी सोयाबीन की पूरी फसल नष्ट हो गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा के रूप में मिली राशि ने उन्हें आर्थिक रूप से परेशान नहीं होने दिया। किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने दिया। महेन्द्र सिंह ग्राम कानोन के बाशिंदे हैं और मुख्यमंत्री जी ने रविवार को उन्हें 3 लाख 38 हजार रूपये की बीमा राशि का प्रमाण-पत्र दिया था। महेन्द्र सिंह ने इस बीमा राशि का इस्तेमाल अगली फसल की बोवाई में करने की योजना बनाई है। महेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी सोयाबीन की समूची फसल नष्ट हो गई थी। लेकिन फसल बीमा की राशि ने उन्हें सहारा दे दिया है। अब वे परेशान नहीं हैं।

इस तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना काश्तकारों के लिए वरदान बन गई है। मुख्यमंत्री जी ने रविवार को गुना में इस योजना के तहत किसानों को 212 करोड़ रूपये के प्रमाण-पत्र वितरित किए थे। इस राशि से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com