किसानों को मिलेगी समर्थन मूल्य एवं बाजार मूल्य के अंतर की राशि : मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री द्वारा चंदेरी में साढे़ तैतींस हजार किसानों 130 करोड़ रूपये के फसल बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरित
अषोकनगर और चंदेरी को मिली अनेक सौगात
अषोकनगर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की फसल के बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राषि अब सीधे किसानों के खातों में जमा की जायेगी। उन्होंने यह घोषणा जिले के चंदेरी तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राषि भुगतान के वृहद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में की। उन्होंने अषोकनगर और चंदेरी नगरपालिका को डेढ-डेढ. करोड़ रूप्ए की राषि पेयजल अधोसंरचना विकास के लिए देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि अषोकनगर जिला चिकित्सालय का विस्तार कर उसे 200 बिस्तर और चंदेरी चिकित्सालय की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तर की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में 33 हजार 555 किसानों को 130 करोड़ रूप्ए की फसल बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में 126 करोड़ रूपये की लागत वाले 55 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, कृषि विकास एवं कृशि कल्याण मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, अषोकनगर के विधायक श्री गोपीलाल जाटव अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री एस एन रूपला, आई.जी.श्री अनिल कुमार, कलेक्टर श्री बी एस जामोद,पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान हितैषी सरकार है। किसान भाई किसी भी बात के लिए चिंतित न हों। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में मानसून की स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर नजर आ रही है। उन्होंने किसान भाईयों को आष्वस्त किया कि मध्यप्रदेष सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खडी है। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल प्रभावित होती है तो सरकार उसका पूरा सर्वे कराएगी। किसानभाइयो को किसी भी कीमत पर हानि नहीं होने दी जाएगी। सरकार बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राषि सीधे किसानों के खाते में जमा कराएगी। उन्होंने किसानों के फसलों का सही रिकार्ड संधारण करने के निर्देष जिला प्रशासन को दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों को जीरो प्रतिशत राषि पर ऋण उपलब्ध कराने, सोलर पंप स्थापना पर 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने जैसी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि आम आदमी को रोटी, कपड़ा और मकान, पढाई,लिखाई, दवाई और रोजगार की जरूरत होती है। इन सबकी व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। सन 2022 तक शतप्रतिषत आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया करा दिए जाएंगे। उन्होंने स्कूली बच्चों को विषेष रूप से सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेष के बेटे बेटियां पढाई की चिंता न करें सरकार उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। सामान्य निर्धन वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के साथ सभी वर्ग के बच्चे जो 12 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत तथा सीबीएससी और आईसीएससी में 85 प्रतिशत अंक लाएगे उनके काॅलेज स्तर की पढाई का पूरा खर्च मध्यप्रदेष सरकार उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय अमले को भी आगाह किया कि जनता के हक का पैसा किसी को खाने नहीं दूंगा। उन्हेांने कहा कि किसान भाईयों के राजस्व से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विषेश अभियान चलाया जा रहा है। तीन माह की समय सीमा निर्धारण कर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि के बाद अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन का कोई भी प्रकरण लंबित पाया जाता है तो ऐसे शिकायत करने वाले हितग्राहियों को एक लाख रूप्ए का पुरूस्कार दिया जाएगा। यह राशि संबंधित अधिकारी से वसूल की जाएगी।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंदेरी आगमन से चंदेरी के विकास को मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर मिल सका है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों के आंसू पोंछने का काम मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। फसल बीमा योजना जो कभी सपना थी उसे जमीन पर लाने का काम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किया जा रहा है।
‘‘संकल्प से सिद्धी‘‘ दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम के तहत नये भारत निर्माण का संकल्प उपस्थित जन समुह को दिलाया।
अशोकनगर एवं चंदेरी को मिली सौगातें
- 125.69 करोड़ 55 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया
- अशोकनगर जिला चिकित्सालय 200 बिस्तर और चंदेरी चिकित्सालय 100 बिस्तर में अपग्रेड करने की घोषणा
- अशोकनगर जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर में स्टाॅफ की व्यवस्था
- अशोकनगर में रेल्वे अंडरब्रिज के लिए प्रस्ताव
- चंदेरी को पर्यटक स्थल का दर्जा, 3 करोड़ रूप्ए की राशि स्वीकृत
- चंदेरी को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा।
- अशोकनगर और चंदेरी नगरपालिकाओं को अधोसंरचना विकास के लिए डेढ़ डेढ़ करोड़ रूप्ए की राशि की घोषणा
- अशोकनगर शहर का रिंग रोड बनाये जाने पर विचार किया जाएगा।
- चंदेरी में 30 करोड़ 69 लाख रूपये की राषि से निर्मित चंदेरी हैण्डलूम पार्क का हुआ लोकार्पण।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com