-->

Breaking News

साहसी युवा स्वर्गीय दीपक साहू के पिता को CM ने भेंट किया ऑटो


एमपी ऑनलाइन न्यूज़
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने निवास प्रांगण में साहसी युवा स्वर्गीय दीपक साहू के पिता कैलाश साहू को जीवन यापन करने के लिए ऑटो की चाबियां सौंपी। उन्होंने कैलाश साहू और उनकी पत्नी से कहा कि सरकार हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दीपक ने पिछले साल जुलाई माह में भोपाल के राजीव नगर बस्ती में अपनी जान की परवाह किए बिना बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाई। इस दौरान उन्हें खुद अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होंने ढ़ाई घंटे में करीब बीस लोगों की जान बचाई। स्वर्गीय दीपक के पिता कैलाश साहू ऑटो चलाते हैं।

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पारूल साहू ने स्वर्गीय दीपक के पिता को जीवनयापन के लिए अपने वेतन से 75 हजार रूपये और साहू समाज के सक्षम लोगों की मदद से ऑटो खरीदकर दिया। सीएम ने कैलाश साहू और उनकी पत्नी से कहा कि वे हर प्रकार से सहायता करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com