PM मोदी 26 अगस्त को बाढ़ग्रस्त इलाकों का करेंगे हवाई दौरा
पटना: बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी लोगों तक पहुंचाए जा रहें बचाव कार्यों की जानकारी लेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट द्वारा बताया है कि प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मोदी ने कहा कि पीएम के इस कदम से बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों में केंद्रीय सहायता में ओर तेजी आएगी।
बाढ़ पीड़तों को जल्द ही एक महीने का राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। फसल नुकसान की भरपायी में भी राज्य सरकार सहयोग देगी... pic.twitter.com/dTXvs2pJYv— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) 22 August 2017
बिहार के 18 जिलों में बाढ़ का कहर देखा गया है जिसमें एक करोड़ 46 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा तत्काल सेना सहायता उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सुशील मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़तों को जल्द ही एक महीने का राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। फसलों का नुकसान भरने में भी राज्य सरकार अपना सहयोग देगी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह अनुरोध उन्होंने पीएम से दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के दौरान किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com