आगामी 02 अक्टूंबर को खुले में शौच मुक्ती घोषित होगी चंदेरी : कलेक्टर
राज कुमार पंत
अशोकनगर : आगामी 02 अक्टूकबर 2017 को जिले की विकासखण्ड चंदेरी खुले में शौच मुक्त घोषित की जायेगी। साथ ही नगरीय निकाय जो पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुकी है। ऐसी नगरीय निकायों को चंदेरी में आयोजित जिला स्तकरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा सम्मा नित किया जायेगा। उक्ताशय के विचार कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा सोमवार को कलेकट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यवक्त् किये।
कलेक्टर श्री जामोद ने निर्देशित किया कि आगामी 02 अक्टूमबर को चंदेरी में आयोजित होने वाले जिला स्तदरीय कार्यक्रम हेतु समस्ते आवश्यसक तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। आगामी 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही स्व्च्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पुरूष्कार प्रदान किये जायेगे। पुरूष्कारों की श्रेणी में स्वच्छ ग्राम पंचायत पुरूष्कार, भजन मंडली पुरूष्काुर, बाल टोली पुरूष्काेर तथा किशोरी स्वच्छाता पुरूष्कार प्रदान किये जायेगे।
समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा
कलेक्टर श्री जामोद द्वारा वरिष्ठज कार्यालयों से प्राप्ता समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पत्रों का जबाब निश्चित समय सीमा में दिया जाए। उन्होंने सी.एम.हेल्पशलाइन, जनसुनवाई, पी.जी.आर के प्रकरणों प्राथमिकता के साथ निराकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंतने जिले में बारिश की स्थिति एवं जल स्त्रो तों के भराव की वर्तमान स्थिति तथा बारिश से प्रभावित फसलों के बारे में विस्ताृर से जानकारी ली।
स्वच्छता पर विशेष ध्याान दें
उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दो अक्टूनबर को चंदेरी विकासखण्ड को खुले में शौच मुक्ते कराने हेतु सभी अधिकारी अभी से चंदेरी विकासखण्डम के ग्रामों का भ्रमण कर स्वेच्छकता के तहत शौचालय निर्माण के अंतिम चरण के कार्यो को मूर्त रूप दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समस्तअ एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जामोद ने निर्देशित किया कि आगामी 02 अक्टूमबर को चंदेरी में आयोजित होने वाले जिला स्तदरीय कार्यक्रम हेतु समस्ते आवश्यसक तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। आगामी 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही स्व्च्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पुरूष्कार प्रदान किये जायेगे। पुरूष्कारों की श्रेणी में स्वच्छ ग्राम पंचायत पुरूष्कार, भजन मंडली पुरूष्काुर, बाल टोली पुरूष्काेर तथा किशोरी स्वच्छाता पुरूष्कार प्रदान किये जायेगे।
समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा
कलेक्टर श्री जामोद द्वारा वरिष्ठज कार्यालयों से प्राप्ता समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पत्रों का जबाब निश्चित समय सीमा में दिया जाए। उन्होंने सी.एम.हेल्पशलाइन, जनसुनवाई, पी.जी.आर के प्रकरणों प्राथमिकता के साथ निराकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंतने जिले में बारिश की स्थिति एवं जल स्त्रो तों के भराव की वर्तमान स्थिति तथा बारिश से प्रभावित फसलों के बारे में विस्ताृर से जानकारी ली।
स्वच्छता पर विशेष ध्याान दें
उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दो अक्टूनबर को चंदेरी विकासखण्ड को खुले में शौच मुक्ते कराने हेतु सभी अधिकारी अभी से चंदेरी विकासखण्डम के ग्रामों का भ्रमण कर स्वेच्छकता के तहत शौचालय निर्माण के अंतिम चरण के कार्यो को मूर्त रूप दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समस्तअ एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com