प्रति वाहन कर रहे अवैध वासूली गेटपास के नाम पर वाहन मालिको से 30 रूपये लेते है पैसा कालरी के यूनियन व वाहन मालिको के षिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
प्रति वाहन कर रहे अवैध वासूली
गेटपास के नाम पर वाहन मालिको से 30 रूपये लेते है पैसा
कालरी के यूनियन व वाहन मालिको के षिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
अनूपपुर / कोतमा/
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अन्तर्गत आमाडांड ओसीपी में भारी पैमाने पर भ्र्रश्ट्राचार हो रहा है जिसे कालरी के अधिकारी भी अब रोकने में असफल हो रहे है या फिर कहे की इन अधिकारियो ने अपना संरक्षण ही इन्हे दे दिया है, जबकी इन सब की षिकायत भी समय समय पर कालरी के नेताओ व वाहन मालिको के द्वारा की जाती है इसके वावजूद भी इन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होती जिससे यह बात तो साफ हो जाती है कि इसमें कालरी के अधिकारियो की भी मिलीभगत है, कालरी के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्डो के द्वारा कोयला लोड करने ओ वाहनो पर प्रति वाहन अवैध वासूली की जाती है अगर समय पर पैसा नही दिया गया तो वाहन को इन सुरक्षा गार्डो के द्वारा अन्दर जाने ही नही दिया जाता है जिससे मजबूरी में इन वाहन मालिको को पैसे देकर कोयला लोड करने के लिये वाहन को अन्दर कराया जाता है।
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अन्तर्गत आमाडांड ओसीपी में भारी पैमाने पर भ्र्रश्ट्राचार हो रहा है जिसे कालरी के अधिकारी भी अब रोकने में असफल हो रहे है या फिर कहे की इन अधिकारियो ने अपना संरक्षण ही इन्हे दे दिया है, जबकी इन सब की षिकायत भी समय समय पर कालरी के नेताओ व वाहन मालिको के द्वारा की जाती है इसके वावजूद भी इन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होती जिससे यह बात तो साफ हो जाती है कि इसमें कालरी के अधिकारियो की भी मिलीभगत है, कालरी के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्डो के द्वारा कोयला लोड करने ओ वाहनो पर प्रति वाहन अवैध वासूली की जाती है अगर समय पर पैसा नही दिया गया तो वाहन को इन सुरक्षा गार्डो के द्वारा अन्दर जाने ही नही दिया जाता है जिससे मजबूरी में इन वाहन मालिको को पैसे देकर कोयला लोड करने के लिये वाहन को अन्दर कराया जाता है।
प्रति वाहन 30 रूपये
रोडसेल के माध्यम से कोयला लोड करने आये वाहनो पर आमाडांड ओसीपी के इंचार्ज पीसी मिश्रा अपने चहेते सुरक्षाकर्मी की डुड्टी कालरी के मुख्य द्वार पर लगवाया जाता है जिससे हिसाब किताब पर कोई गडवडी न हो बताया गया कि पीसी मिश्रा के द्वारा प्रति वाहन 30 रूपये के हिसाब से वासूली कराई जाती है और पीसी मिश्रा के द्वारा कुछ पैसा वासूली करने वाले को दे दिया जाता है बाकी अपने जेब में रखकर साहबो का हिसाब होता है लेकिन बेचारे वाहन मालिक बाहर खडे होने के बजाये 30 रूपये देना ही उचित समझते है।
रोजना होते है अन्दर सैकडो वाहन
रोडसेल के माध्यम से रोजना सैकडो वाहन कोयला लोड करने के लिये अन्दर होते है इन सैकडो वाहनो पर गेट पर्ची के नाम पर वासूली की जाती है बताया गया कि रोजाना ही इनके द्वारा हजारो रूपये की वासूली कराई जाती है, अगर किसी भी वाहन मालिक के द्वारा आनाकानी पैसे देने पर की गई तो उसे गेट पास ही नही दिया जाता जिससे इन वाहन मालिको के लिये मजबूरी बनी हुई है की पैसे देकर गेटपास पर्ची बनवाये और कोयला लोड करे।
इनका कहना है
पूर्व में वाहनो से अवैध वासूली की षिकायत आई थी, जिस पर कार्यवाही भी की गई थी लेकिन फिर से सुरक्षा इंचार्ज के द्वारा कोयला लोड करने आये वाहनो से 30 रूपये की अवैध वासूली की जा रही है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
राजेष कुमार चैधरी
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जमुना कोतमा क्षेत्र
रोडसेल के माध्यम से कोयला लोड करने आये वाहनो पर आमाडांड ओसीपी के इंचार्ज पीसी मिश्रा अपने चहेते सुरक्षाकर्मी की डुड्टी कालरी के मुख्य द्वार पर लगवाया जाता है जिससे हिसाब किताब पर कोई गडवडी न हो बताया गया कि पीसी मिश्रा के द्वारा प्रति वाहन 30 रूपये के हिसाब से वासूली कराई जाती है और पीसी मिश्रा के द्वारा कुछ पैसा वासूली करने वाले को दे दिया जाता है बाकी अपने जेब में रखकर साहबो का हिसाब होता है लेकिन बेचारे वाहन मालिक बाहर खडे होने के बजाये 30 रूपये देना ही उचित समझते है।
रोजना होते है अन्दर सैकडो वाहन
रोडसेल के माध्यम से रोजना सैकडो वाहन कोयला लोड करने के लिये अन्दर होते है इन सैकडो वाहनो पर गेट पर्ची के नाम पर वासूली की जाती है बताया गया कि रोजाना ही इनके द्वारा हजारो रूपये की वासूली कराई जाती है, अगर किसी भी वाहन मालिक के द्वारा आनाकानी पैसे देने पर की गई तो उसे गेट पास ही नही दिया जाता जिससे इन वाहन मालिको के लिये मजबूरी बनी हुई है की पैसे देकर गेटपास पर्ची बनवाये और कोयला लोड करे।
इनका कहना है
पूर्व में वाहनो से अवैध वासूली की षिकायत आई थी, जिस पर कार्यवाही भी की गई थी लेकिन फिर से सुरक्षा इंचार्ज के द्वारा कोयला लोड करने आये वाहनो से 30 रूपये की अवैध वासूली की जा रही है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
राजेष कुमार चैधरी
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जमुना कोतमा क्षेत्र
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com