एमपी बिरला सीमेंट फैक्ट्री के माइंस क्षेत्र सडेरा में किसानों ने किया काम बाधित
भदनपुर पहाड़(सतना) : मैहर तहसील में स्थापित एमपी बिरला सीमेंट(रिलाइंस) फैक्ट्री में आज सुबह से आमआदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह किसान नेता पवन पांडेय और ग्रामीण तुलसीदास कुशवाहा के नेतृत्व में सैकोड़ो लोगो ने कंपनी का आवागम रोक दिया वाहनों के परिवाहन में रोक लगा दी कर्मचारियों का आना जाना बंद करवा दिया ये शांति पूर्ण 139 दिन से बैठे रहने के बाद कोई निराकरण नही आया जिसकारण लोगो ने कंपनी का काम बधित किया जिसकी सूचना कंपनी प्रबंधक द्वारा मैहर एसडीएम को दी गई जिससे भारी पुलिस बल तैनात किया गया मौके पर एसडीएम श्री सुरेश अग्रवाल एसडीओपी मैहर श्री अरविंद तिवारी के साथ किसानों के धरना स्थल पर पहुचे और किसानों से दो घंटे तक बातचीत की वही किसानों ने एसडीओपी मैहर को पिछले दिनों दरियार सिंह के साथ रात में हुई घटना की जानकारी दी एसडीओपी मैहर ने आरोपियों की तलाश के लिए बदेरा पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि उन अज्ञात लोगों की खोजबीन जल्द की जाए जिनके द्वारा रात के समय दरियार सिंह सहित उसकी माँ और पत्नी के हाथ बांध के घर गिराया था!
*बीजेपी नेता धीरज पांडेय के अश्वासन से ग्रामीणों ने रास्ता छोड़ा*
सडेरा में हो रहे आंदोलन की जानकारी बीजेपी नेता धीरज पांडेय जी को लगी वो तुरंत सडेरा लोगो के बीच पहुचे और लोगो से जानकारी ली धीरज पांडेय जी के साथ सैकोड़ो लोग सडेरा माइंस कार्यलय पहुचे और माइंस कार्यलय के कर्मचारियों की मदद से कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से फ़ोन में बात की और जल्द निराकरण की मांग की एमपी बिरला सीमेंट के अधिकारियों द्वारा 4अक्टूबर को बातचीत का समय दिया गया बीजेपी नेता धीरज पांडेय द्वारा लोगो से अपील की गई कि 4 अक्टूबर तक इंतजार करे अगर प्रबंधक मांगे नही मानता तो हम भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल देगे जिसका परिणाम पूरी कंपनी भुकतेगी जब सब की सहमति से रास्ता छोड़ा गया!
*आमआदमी पार्टी ने संभाला मोर्चा*
वही आंदोलन में उपस्थित आमआदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह जी ने कहा ये आन्दोलन जनता का है ये किसी के अश्वाशन से नही रुकेगा ये जनता की लड़ाई है इसमें आमआदमी पार्टी शुरू से साथ थी आज बड़ी बड़ी बात करने वाले लोग कहा गए थे जब यहाँ के गरीब किसान दरियार सिंह का घर गिराया गया था तब किसी ने उसकी सुध नही ली आज छः महीने से किसान धरने में बैठे है जब ये लोग कहा थे लोगो को सबकी असिलियत पता है अभी भी कंपनी का काम बाधित है !
*लोगो ने कहा अब केजेएस जैसा होगा हाल चाहे परिणाम कुछ हो*
वही गुस्साई भीड़ ने कहा ये कंपनी अंग्रेजो के तरह शासन कर रही है फूट डालो राज्य करो लेकिन हम एकत्रित होकर इसकी जड़ हिला सकते है चाहे परिणाम कुछ हो ये कंपनी तो झूठे मुकदमे हमेशा लगवाती आई है!
सडेरा में आज काम बाधित करने वाले लोगो को देखकर ऐसा लगा कि माना आज ये फैसला करके ही छोड़ेंगे और ये फैसले के लिए किसी भी हद तक जायेगे वही आंदोलन में 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया था कुछ जनप्रतिनिधि और प्रशासन की सूझ बूझ से लोगो को शांत किया गया और 4 अक्टूबर को फैसले का अश्वाशन दिया गया देखते है क्या कंपनी के अधिकारी और लोगो के बीच बातचीत होगी या वही होगा जो कुछ दिन पहले हुआ था या मामले को शांत करने के लिए ये युक्ति अपनाई गई है अब सडेरा के 250 किसानों को 4 अक्टूबर के इंतजार है अगर 4 अक्टूबर को निर्णय न हुआ तो सडेरा में गुस्साए ग्रामीण किसानों का एक बेहद बड़ा उग्र भीषण आंदोलन हो सकता है जिसकी जवाबदारी अश्वाशन की पोटली देने वाले मैहर प्रशासन की होगी इस दौरान पवन पांडेय ,तुलसीदास, मदन तिवारी, अनुराग, दिनेश, विजय, पप्पू, कमलेश, सोनेलाल, लोकेश, फूलचंद, धीरज, दीनदयाल, रामभजन राजेन्द्र, नारायण दत्त, संजय, जय , फूलबाई , गिरजाबाई , इंद्रायनियाँ, मोकासिम, दिनेश चौधरी आदि हजारो ग्रामीण मौजूद रहे ।
*इनका कहना*
आप लोग शांति का माहौल बनाये रखे जल्द निराकरण किया जाएगा काम को बधित न करे प्रशासन आपके साथ है
सुरेश अग्रवाल जी एसडीएम मैहर
अगर 4 अक्टूबर को निर्णय न आया तो किसानों का उग्र आन्दोलन होगा और किसानों के उग्र आन्दोलन को प्रशासन क्या पूरी एमपी सरकार जानती है परिणाम कुछ भी हो आन्दोलन अब उग्र होगा !
पवन पांडेय जी किसान नेता
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com