-->

Breaking News

खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों और उचित मूल्य की दुकानों का किया निरीक्षण


रीवा : म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष आर के स्वाई ने जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों और उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर राशन दुकानों के खुलने, राशन प्राप्त होने, मध्यान्ह भोजन बनने, और आंगनवाड़ियों के संचालित होने आदि की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम खौर और सिलपरा की उचित मूल्य की दुकानों और आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयोग के सदस्य गौरेलाल अहिरवार  सहित खाद्य विभाग एव महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे।

आयोग के अध्यक्ष आर के स्वाई ग्राम खौर के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में पहुंचकर वहां बच्चों की उपस्थिति पंजी, ग्रोथ चार्ट, टीकाकरण पंजी आदि की जांच की। उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले नाश्ता, खाना और गर्भवती माताओं को दिये जाने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता को भी परखा और इनके वितरण की जानकारी ली। केन्द्र की कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी के संचालन सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। आयोग के अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी केन्द्र में मौजूद एक बालिका का वजन कराया। उम्र के हिसाब से बालिका का वजन कम पाये जाने पर तत्काल एनआरसी में दाखिल कराने के निर्देश अधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा दिये गये। अध्यक्ष ने बालिका के परिजन को बताया कि एनआरसी में कम वजन के बच्चों को दाखिला कराने पर उसका खर्च सरकार वहन करती है। इस दौरान 14 दिनों तक परिजनों को एक निश्चित राशि भी प्रत्येक दिन के हिसाब से उपलब्ध करायी जाती है।

अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सुपरवाइजर आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें और इनके संचालन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों के ग्रोथ चार्ट को दीवार पर चस्पा किये जाने के निर्देश दिये। तदुपरांत आयोग के अध्यक्ष ने खौर की शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विक्रेता से पीओएस मशीन के द्वारा राशन वितरण के संबंध में और राशन कार्डधारियों से राशन प्राप्त होने की जानकारी ली। इस दौरान अध्यक्ष ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से विक्रेता को मिलने वाले वेतन की जानकारी और आवश्यक निर्देश भी दिये। खौर के शासकीय विद्यालय में बन रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम सिलपरा में भी आंगनवाड़ी केन्द्र और उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर रिकार्ड की जांच की और वहां की व्यवस्थाओं से अवगत हुये।

आयोग के सदस्यों ने भी किया निरीक्षण – खाद्य आयोग के सदस्य किशोर खण्डेलवाल और वीर सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी केन्द्र इटौरा, रामनई, चोरगड़ी तथा प्राथमिक कन्या विद्यालय सगरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज मध्यम वजन एवं अतिकम वजन के बच्चों के अभिभावकों से सतत संपर्क, परामर्श एवं व्यवहार हेतु प्रेरित करने का मार्गदर्शन दिया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाय सांझा चूल्हा के तहत नाश्ता एवं भोजन को चखा। स्थिति संतोषजनक पायी गयी। प्राथमिक कन्या विद्यालय में किचनशेड की व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर सदस्यों द्वारा आपत्ति व्यक्त की गयी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com