-->

Breaking News

राजनीति को सेवा का दर्शन दिया उपाध्याय जी ने : अविनाश


भाजपा गढ़ी मण्डल ने मनाया दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन  अस्पताल परिसर में किया वृक्षारोपण
जवा(रीवा) : भारतीय जनता पार्टी के आदर्श  एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय का राजनीतिक सत्ता को मंत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन गढ़ी मण्डल में सेवा भाव से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बरमनारायण सिंह ने की।मुख्य वक्ता जिले के प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला रहे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनोज शुक्ला ने किया ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन उपरांत उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए अविनाश शुक्ला ने दीनदयाल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा राजनीति सदैव सत्ता पोषक रही है।राजनीतिज्ञों ने राजनीति को सत्ता प्राप्ति का माध्यम बना लिया ।ऐसे में भारत माता के सपूत सेवा के संन्यासी दीनदयाल जी ने राजनीति को सेवा का रास्ता दिखाया।समता मूलक समाज निर्माण के लिए एकात्म मानववाद और दीन हीन निर्धन जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अन्त्योदय का मंत्र दिया।श्री शुक्ला ने कहा हम सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे महामानव के सिद्धांतों के अनुयायी हैं ।हमे प्राण प्रण से श्री उपाध्याय जी के सपने को साकर करने के लिए जुटना होगा ।हर वर्ष हमें 25 सितम्बर यह संकल्प याद दिलाता है।
इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी पहुँच कर सफाई कार्य किया और कई वृक्ष लगाये।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह पिछड़े वर्ग के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती पुष्प देवी युवा मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष शशिकांत तिवारी संयोजक रजनीश तिवारी मिथिलेश तिवारी विनोद मिश्रा अखिलेन्द्र सिंह कृष्णावतार चतुर्वेदी मंगलेश्वर द्विवेदी कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ओझा मंत्री
श्रीमती रामसखी आदिवासी सहित कई अन्य पदाधिकारी स्थानीय समितियों के अध्यक्ष सहसंयोजक एवं मण्डल कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहें ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com