नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बोले- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से सरकार भर रही अपना खजाना
भोपाल : मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर हाहाकर मची हुई है। प्रमुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस लगातर पीएम से लेकर सीएम तक सभी को इसका जिम्मेदार ठहरा रही है। ऐसे में एक बार फिर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जनता को लूटकर अपना खजाना भरने के आरोप लगाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष की ओर से आज जारी बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल पेट्रोल डीजल पर वेट और टैक्स हटाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो जनता को दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का और उस पर प्रदेश सरकार के टैक्स के कारण उसकी कमर बुरी तरह टूट रही है। प्रदेश में पेट्रोल पर 31 फीसदी वेट के साथ 4 रूपए का अतिरिक्त टैक्स लगाया जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 27 फीसदी वेट के साथ डेढ़ रूपए का अतिरिक्त टैक्स लगाया जा रहा है। सरकार ने इससे पिछले दो साल में अन्य राज्यों की तुलना में जनता की जेब काटकर सर्वाधिक 37 प्रतिशत का राजस्व अपने खजाने में जमा किया है।
श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर अप्रत्यक्ष करों से लगभग पौन तीन लाख करोड़ की कमाई की है। वर्ष 2012-13 में जब यूपीए सरकार थी तब पेट्रोलियम उत्पादों पर अप्रत्यक्ष करों से मात्र 98,602 करोड़ रूपए की आय हुई थी। महंगाई कम करने वाली मोदी सरकार ने पेट्रोल उत्पादों के दाम बढ़ाकर पौने दो लाख करोड़ का इजाफा अपनी आय में किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस ने मुयख्मंत्री शिवराज सिंह से पूछा था कि क्या पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में वह एक बार फिर साइकिल से मंत्रालय जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष की ओर से आज जारी बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल पेट्रोल डीजल पर वेट और टैक्स हटाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो जनता को दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का और उस पर प्रदेश सरकार के टैक्स के कारण उसकी कमर बुरी तरह टूट रही है। प्रदेश में पेट्रोल पर 31 फीसदी वेट के साथ 4 रूपए का अतिरिक्त टैक्स लगाया जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 27 फीसदी वेट के साथ डेढ़ रूपए का अतिरिक्त टैक्स लगाया जा रहा है। सरकार ने इससे पिछले दो साल में अन्य राज्यों की तुलना में जनता की जेब काटकर सर्वाधिक 37 प्रतिशत का राजस्व अपने खजाने में जमा किया है।
श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर अप्रत्यक्ष करों से लगभग पौन तीन लाख करोड़ की कमाई की है। वर्ष 2012-13 में जब यूपीए सरकार थी तब पेट्रोलियम उत्पादों पर अप्रत्यक्ष करों से मात्र 98,602 करोड़ रूपए की आय हुई थी। महंगाई कम करने वाली मोदी सरकार ने पेट्रोल उत्पादों के दाम बढ़ाकर पौने दो लाख करोड़ का इजाफा अपनी आय में किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस ने मुयख्मंत्री शिवराज सिंह से पूछा था कि क्या पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में वह एक बार फिर साइकिल से मंत्रालय जाएंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com