-->

Breaking News

कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरी होंगी अध्यपकों की मांगे: कमलनाथ


छिंदवाड़ा। अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाल बुलंद करने वाले अध्यापक इस बार सरकार के बजाए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ के पास न्याया दिलाने के लिए गुहार लगाने पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर कमलनाथ के पास छिंदवाडा पहुंचे अध्यापक संघ के नेताओं ने भी भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाएं। बीजेपी की उपेक्षा के चलते अध्यापकों ने ये कदम उठाया है। अध्यापकों का आरोप है कि भाजपा सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना करती आई है।

छिंदवाड़ा में इस बार उल्टी गंगा बहती नजर आई। सरकार से नाराज अध्यापक पूर्व केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद से अवगत करवाया।अध्यापकों ने मंच से प्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा और अध्यापकों के साथ न्याय न करने के आरोप भी लगाए।

अध्यापकों की मांगों को लेकर कमलनाथ ने भी चिंता जाहिर कर दी। उन्होंने यह भी आश्वासन दे दिया कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी सबसे पहले उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा। कमलनाथ से यह आश्वासन मिलते ही अध्यापक खुश नजर आए। तकरीबन दो घंटे तक चले इस सम्मेलन में कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए।

अध्यापकों के बडे़ वर्ग का इस तरह से खुलकर कांग्रेस के साथ आना राजनीति में नए समीकरणों की शुरुआत मानी जा रही है। आने वाले समय में इसके परिणाम क्या होंगे अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com