-->

Breaking News

प्रदेश में रेत हार्वेस्टिंग तथा विपणन नीति के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न


भोपाल : प्रदेश में रेत हार्वेस्टिंग तथा विपणन के लिये नवीन प्रस्तावित नीति पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से आज भोपाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अध्यक्ष राज्य खनिज विकास निगम श्री शिव चौबे, सचिव खनिज साधन श्री मनोहर दुबे, उप सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव, संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म श्री व्ही.के. ऑस्टिन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कार्यशाला में प्रदेश की रेत खनन तथा विपणन की प्रस्तावित नई नीति के संबंध में विभिन्न उद्देश्यों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्य रूप से खदानों तथा डिपो का चिन्हांकन, खदान से डिपो तक मार्ग का निर्धारण, उत्खनन में पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों का पालन तथा वैधानिक अनुमतियाँ प्राप्त करने, हार्वेस्टिंग एजेंसी के चयन के लिये निविदा का प्रारूप तथा एजेंसी के दायित्वों का निर्धारण, प्रशासनिक व्यवस्था, वाहन ट्रेकिंग, जाँच चौकी निरीक्षण तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने के उपायों पर कार्यशाला में गहन विचार-विमर्श हुआ।

कार्यशाला में प्रत्येक संभाग से नामांकित रेत हार्वेस्टिंग क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, सरपंच तथा रीवा, ग्वालियर, इंदौर एवं होशंगाबाद संभाग से रेत खनन क्षेत्र से संबंधित जिले एवं संभाग के एक जनपद अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी, जिला खनि अधिकारियों ने भाग लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com