बिजली से परेशान तराई वासी, पावर हाउस पहुंचे लोग
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राहुल तिवारी
रीवा/जवा
जवा के लगभग आधे हिस्से में कई दिनों से बिजली रोना बन गई है।जिसके बाद कई दिन अंधेरे के बाद रोशनी देखने को मिली वो भी जुगनू की तरह देखने को मिली। इससे पहले कई दिन जवा फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बार-बार इस समस्या को लेकर ग्रामवासियो द्वारा विभाग में शिकायत की जा रही है, लेकिन उनकी शिकायतों को सुनने वाला कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहा है, जिसको लेकर लोगों में रोष बनता गया और बुधवार दोपहर उनका गुस्सा उस समय फुट पड़ा, जब उनकी समस्या की अनदेखी करने पर *कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी* की अगुवाई में विनोद मिश्रा,त्रिवेणी सिंह,मनीष मिश्रा,संजय द्विवेदी,डब्बू मिश्रा,पत्रकार राहुल तिवारी,पत्रकार मनोज शुक्ला सहित दर्जनों लोग जवा पावर हाउस पर पहुंच गए। वहां कोई भी अधिकारी उनकी परेशानी सुनने को आगे नहीं आया, जिससे दुखी लोगों ने जाम व धरना प्रदर्शन आदि करने के लिए बिजली कर्मचारियों को चेताया।द्विवेदी जी द्वारा जे ई से बात की गई जेई ने आश्वासन दिया की बिजली व्यवस्था तीन दिनों के अंदर दुरस्त कर दी जायेगी।तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वापस अपने घर लौटे। लोगों ने बताया की लगभग एक महीने से जवा क्षेत्र की बिजली आंखमिचौली तथा अघोषित कटौती कर रही है। इसके बाद पूरा दिन व पूरी रात भर एक भी झटका बिजली का ठीक से नही रहता। कुछ दिनों से जुगनू की तरह घंटे दो घंटे मुश्किल से बिजली रहती है, परंतु कई बार अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन शिकायत का कोई असर नही हुआ। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गुस्साएं लोगों का कहना है कि जो धैर्य आज जेई ने धराया वो पहले भी किया जा सकता था। एक फीडर के खराब होने से दूसरे फीडर से बिजली सप्लाई को पहले भी जोड़ा जा सकता था, लेकिन विभाग का लोगों को परेशान करने का रवैया गलत है। यदि समय रहते समस्या का समाधान करे तो आमजन को परेशान नहीं होना पड़ता।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com