मुंबई भगदड़ हादसा : PM मोदी, राष्ट्रपति ने जताया दुख
मुंबई : मुंबई के परेल एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मच गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पुल गिरने की अफवाह के बाद से मची भगदड़ के चलते यह हादसा हुआ है। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये हादसा क्यों हुआ ये अभी कहा नहीं जा सकता।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पीयूष गोयल भी मुंबई में ही हैं और स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री पीयूष घोयल ने भी हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मृतकों के परिजानों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है वहीं घायलों में हर तरह ही मेडिकल सुविधा दी जाएगी।
My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
Have ordered a high level enquiry headed by the Chief Safety Officer, Western Railways.— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 29, 2017
खबर के मुताबिक, एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर अफवाह मची कि शॉर्ट सर्किट हो गया है, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ शुरू हो गई। ये घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। छुट्टी का दिन होने के कारण वहां काफी भीड़ भी थी।
बताया जा रहा है कि एलफिस्टन रेलवे ब्रिज का इस्तेमाल यात्री सेंट्रल लाइन से वेस्ट लाइन पर जाने के लिए करते हैं। मुंबई में बारिश के चलते ट्रेन लेट चल रही थी और इस हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेन अचानक से स्टेशन पर पहुंच गई। इस हादसे से पुल से जुड़ा हुआ एक शेड भी गिर गया था जिसकी वजह से भगदड़ मची।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com