-->

Breaking News

सिलाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन 29 अक्टूेबर तक


प्रशिक्षण अवधि 30 अक्टूवबर से 28 नवम्बर तक 

राजकुमार पंत
अशोकनगर : भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोलुआ रोड कुडी घाट अशोकनगर में महिला सिलाई प्रशिक्षण 30 अक्टूोबर से 28 नवम्बघर 2017 तक आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय होगा और प्रशिक्षणार्थियों के रहने, खाने और प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले युवक/युवतियों प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन सम्पूर्ण जानकारी सहित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ हितग्राही का परिचय पत्र, आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना आवश्येक होगा। आवेदक कम से कम 12 वीं पास हो, आवेदक का नाम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की सूची में हो, आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र हो, आवेदक को प्रशिक्षण के दौरान कोई भी अवकाश नहीं दिया जायेगा। तत्संरबंधी जानकारी के संबंध में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोलुआ रोड कुडी घाट अशोकनगर से संपर्क किया जा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com