सचिन 40 की उम्र तक खेल सकते है तो नेहरा क्यों नहीं: सहवाग
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भारतीय टीम में हिस्सा बनाया गया है, जिस पर उठ रहे सवालों पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बचाव किया है। सहवाग ने कहा कि अगर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं, तो नेहरा क्यों नहीं खेल सकते।
2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में आशीष नेहरा के खेलने की संभावना के बारे में सहवाग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उम्र भी कोई मायने रखती है। अगर नेहरा फिट हैं और कम रन देकर अधिक विकेट हासिल कर सकते हैं, तो वह वर्ल्ड कप में जगह क्यों नहीं बना सकता ?" सहवाग ने कहा, "सनथ जयसूर्या 42 साल की उम्र तक खेले श्रीलंका टीम में क्रिकेट टीम के सदस्य थे, सचिन 40 साल की उम्र तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, तो नेहरा क्यों नहीं?"
सहवाग ने कहा, "फिटनेस ही हर क्रिकेट खिलाड़ी के लिए सही मंत्र होना चाहिए, अगर आप फिट हैं, तो आप हिट हैं। सहवाग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मौजूदा समय में भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जो फिट नहीं है।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है, दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच रांची में खेला जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com