-->

बिना लाइसेंस चल रही अवैध पटाखा दुकानें प्रशासन मौन!

घनी आबादी के बीच पटाखों की बिक्री करना पूरी तरह से प्रतिबंधित

रीवा/जवा(राहुल तिवारी)

जवा बाजार में अवैध तरीके से खुलेआम बाजार में पटाखे बेचे जा रहे हैं जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही करने के वजाय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है आपको बता दे  रीवा जिले के जवा बाजार में धड़ल्ले से खुलेआम अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे हैं। जबकि प्रशासन ने कुछ चिन्हित दुकानदारों को ही पटाखा बिक्री का लाइसेंस जारी किया गया है। इतना ही नहीं पटाखे की बिक्री करने वाले दुकानदारों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध रूप से  हर वर्ष इसी तरह पटाखे बेचे जाते है।

इस पर अवैध पटाखा दुकान संचालकों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही करने के वजाय प्रशासन एकदम मौन है जिसकी लापरवाही के चलते कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

बीच बाजार में सज रही दुकानें
किसी अप्रिय घटना को देखते हुए घनी आबादी के बीच पटाखों की बिक्री करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद जवा के कई ऐसे स्थानों पर पटाखों की बिक्री की जा रही है। ऐसा नहीं कि यहां चोरी-छिपे ये कारोबार किया जा रहा है। यहां बकायदा दुकानों के सामने फड़ लगाकर पटाखों की बिक्री की जा रही है।

ये हैं नियम
प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकती है। इसके लिए बकायदा आवेदन मंगाए जाते हैं। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। किसी भी स्थिति में घनी आबादी में पटाखों के भंडारण और बिक्री की इजाजत नहीं दी जाती है। अगर कोई दुकानदार लाइसेंस के अलावा दूसरे स्थान पर पटाखे बेचता या भंडारण करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है।।।।।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com